जगदीश बने अध्यक्ष

Update: 2025-10-13 10:54 GMT

उदयपुर। पूर्बिया समाज केंद्रीय महा परिषद के चुनाव हाथीपोल उदयपुर स्थित नोहरे में चुनाव अधिकारी रणजीत पूर्बिया के सानिध्य में सम्पन्न हुए। इस चुनाव में उदयपुर,थूर मदार, ओंगणा, झाड़ोल, सलूंबर, मेवाड़,मालवा सहित पूर्बिया समाज की सातों इकाइयों के मतदाताओं ने मतदान किया। अध्यक्ष पद के उम्मीदवार जगदीश चन्द्र पूर्बिया,भरत पूर्बिया व दिनेश पूर्बिया थे। चुनाव अधिकारी रणजीत पूर्बिया ने बताया कि जगदीश चन्द्र पूर्बिया ने भरत पूर्बिया को चार मतों से हराया। जगदीश चन्द्र पूर्बिया को सातों इकाइयों के अध्यक्षों की उपस्थिति में निर्वाचन का प्रमाण पत्र देकर पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। पूर्व केन्द्रीय अध्यक्ष भेरुलाल पूर्बिया, उदयपुर अध्यक्ष महेन्द्र पूर्बिया, ओंगणा अध्यक्ष नरेश पूर्बिया, झाड़ोल अध्यक्ष प्रभुलाल पूर्बिया,थूर मदार अध्यक्ष यशवंत पूर्बिया, सलूंबर अध्यक्ष राकेश पूर्बिया,भरत पूर्बिया व दिनेश पूर्बिया उपस्थित समाज बंधुओ को संबोधित किया। समाज बंधुओ ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष के पगड़ी, माला उपरणा ,ओढ़ाकर स्वागत व अभिनंदन किया। शांति पूर्ण चुनाव करवाने के सम्पूर्ण चुनाव कार्यकारिणी के चुनाव अधिकारी रणजीत पूर्बिया,छगन लाल पूर्बिया, कमलेश पूर्बिया व जय प्रकाश पूर्बिया को प्रसंशा पत्र देकर सम्मानित किया।

Tags:    

Similar News