लेक्रोज: दुनिया के सबसे तेज खेल में मेवाड़ की बेटियों का नाम, रूबीका लियाकत ने किया स्वागत

Update: 2026-01-19 15:10 GMT

 

उदयपुर, । उदयपुर में जन्मी, पली-बढ़ीं और शिक्षित विख्यात टीवी पत्रकार एवं एंकर रूबिका लियाकत ने अपने उदयपुर प्रवास के दौरान महाराणा प्रताप खेल गांव का दौरा किया। यहां उन्होंने लेक्रोज खेल के प्रशिक्षण शिविर का अवलोकन किया और अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ियों तथा प्रशिक्षक नीरज बत्रा से मुलाकात की।

रूबिका लियाकत ने लेक्रोज खेल में राजस्थान की उल्लेखनीय उपलब्धियों में मेवाड़ के जनजातीय क्षेत्र के खिलाड़ियों के योगदान की खुले मन से प्रशंसा की। उन्होंने राजस्थान सरकार तथा संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी के नेतृत्व में उदयपुर प्रशासन द्वारा लेक्रोज खेल और खिलाड़ियों की उन्नति के लिए किए जा रहे प्रयासों, उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं एवं प्रोत्साहन की भी सराहना की। इस अनुभव को उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी साझा किया।

इस अवसर पर क्रिकेट के पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी लियाकत अमर, माजिद अमर, रजनीश शर्मा, समाजसेवी सिद्धार्थ शर्मा, जिला खेल अधिकारी डॉ. महेश पालीवाल, खेल गांव के प्रशिक्षक एवं अनेक खेल प्रेमी उपस्थित रहे। भारतीय लेक्रोज टीम की खिलाड़ी सुनीता मीणा, मोहनलाल, जुला कुमारी गुर्जर, डाली गमेती, खुमा राम एवं मीरा दौजा ने रूबिका लियाकत एवं उनके पिता लियाकत अमर का स्वागत किया।

Similar News