आरएमजीबी की ओर से स्वयं सहायता समूहों को 2.51 करोड़ का ऋण वितरण

By :  vijay
Update: 2025-01-13 14:22 GMT

 उदयपुर,  /राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक ने हनुमान वन विकास समिति के तत्वाधान में प्रताप गौरव केंद्र में एसएचजी ऋण वितरण कैंप आयोजित किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती विजया रहाटकर रही। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती मंजू बाघमार, टीएडी मंत्री बाबूलाल खराड़ी, सांसद डॉ. मन्नालाल रावत, आरएमजीबी के अध्यक्ष मुकेश भारतीय, हनुमान वन विकास समिति के संस्थापक राजकरण यादव भी उपस्थित रहे। महाप्रबंधक डी के जीनगर ने बताया कि 500 से अधिक महिलाओं की उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम में शाखा सांकरोदा एवं देबारी से संबंधित 61 स्वयं सहायता समूहों को ऋण वितरण किया गया। मुख्य अतिथि ने स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को उत्तरोत्तर प्रगति करने एवं सरकार की लखपति दीदी एवं ड्रोन दीदी योजना से जुड़ने की प्रेरणा दी। विजया रहाटकर ने सभी महिलाओं को सकारात्म दृष्टिकोण अपनाने, टीम भावना से संयुक्त प्रयास करने और आर्थिक आत्मनिर्भरता की तरफ बढ़ते हुए नए क्षेत्रों में भी उपलब्ध विकल्पों पर कार्य करने का सन्देश दिया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रबंधक के के गुप्ता, चंद्रगुप्त सिंह चौहान, अशोक पुरोहित एवं बैंक के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे

Similar News