अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर फतहसागर पाल पर मैराथन का आयोजन

Update: 2025-12-03 17:11 GMT

उदयपुर,। अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस (आईडीपीडी) के अवसर पर बुधवार को अभिलाषा विशेष विद्यालय (एवीवी) द्वारा प्रातः फतेहसागर झील पाल से मैराथन आयोजन किया गया। मैराथन के माध्यम से प्रतिभागियों द्वारा समावेशन, सम्मान और क्षमताओं का सशक्त संदेश दिया। मैराथन में विद्यालय के विद्यार्थियों, शिक्षकों और स्टाफ ने उत्साहपूर्वक भाग लिया जिसे सिविल जज भरत पूनियां ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर पूनियां ने बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि अभिलाषा विशेष विद्यालय का दिव्यांग बच्चों के लिए समर्पण अतुलनीय है। इस दौरान झील पाल पर मौजूद प्रातः भ्रमण करने वाले आम नागरिकों ने भी बच्चों को तालियाँ बजाकर प्रोत्साहित किया।

इस क्रम में विद्यालय परिसर में आयोजित औपचारिक समारोह में उदयपुर नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने छात्रों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि अभिलाषा विशेष विद्यालय की प्रतिबद्धता अनुकरणीय है। वह दिन दूर नहीं जब हर दिव्यांग बच्चा आत्मविश्वास के साथ मुख्यधारा समाज में अपनी पहचान बनाएगा। आयुक्त खन्ना ने विशेष रूप से बधिर विद्यार्थियों द्वारा तैयार की गई कला प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा विद्यालय की सिग्नेचर कैंपेन बस पर हस्ताक्षर कर समावेशन का संदेश दिया।

विद्या भवन स्कूल में भी विशेष कार्यक्रम और सिग्नेचर कैंपेन

दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर बुधवार को विद्या भवन स्कूल परिसर में भी एक विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ। अभिलाषा विशेष विद्यालय के छात्र-छात्राओं की मौजूदगी में आयोजित इस कार्यक्रम में विद्या भवन संस्थान के सीईओ राजेन्द्र भट्ट ने स्टाफ व विद्यार्थियों के साथ सिग्नेचर कैंपेन बस पर हस्ताक्षर किए और “समावेशन एवं स्वीकार्यता” का संदेश दिया। विभिन्न कार्यक्रमों में विद्यालय स्टाफ समेत छात्र-छात्राओं ने सक्रिय सहभागिता निभाई।

Tags:    

Similar News