राउमावि शोभागपुरा में 2.50 लाख की सामग्री भेंट

Update: 2024-09-18 11:42 GMT

उदयपुर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शोभागपुरा में “मानव कल्याण फाउण्डेशन“ की ओर से बुधवार को लगभग दो लाख पचास हजार रुपये की उपयोगी सामग्री भेंट की गई। प्रधानाचार्य सुनीता धनखड़ ने बताया कि फाउण्डेशन की ओर से विद्यालय के लिए एक लेपटॉप, दो डेस्कटॉप कम्प्यूटर, एक यूपीएस, एक लेजर प्रिंटर, एक प्रोजेक्टर, दो कम्प्यूटर टेबल व चेयर्स एवं एक इन्वर्टर भेंट किया गया है। साथ ही विद्यालय एवं पौधों की सुरक्षा हेतु वायर फेसिंग का कार्य कराया गया।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य धनखड़ ने मय स्टॉफ फाउण्डेशन के ट्रस्टी भामाशाह वर्धमान दुग्गड़ और रेखा दुग्गड़ को धन्यवाद दिया। फाउण्डेशन ने यह सामग्री स्व.डॉ. एन.एम. दुग्गड़ की स्मृति में विद्यालय को भेंट की है।

Similar News