उदयपुर प्रवास पर मंत्री गोदारा ने ली विभागीय समीक्षा बैठक,राशन वितरण में अनियमितता पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश
उदयपुर। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग मंत्री श्री सुमित गोदारा शुक्रवार को उदयपुर प्रवास पर रहे। इस दौरान उन्होंने जिला कलेक्ट्रेट सभागार में विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली और विभागीय योजनाओं की प्रगति पर विस्तृत जानकारी ली। बैठक में मंत्री ने एनएफएसए आवेदनों की वर्षवार प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि आमजन को आधार सीडिंग में आ रही समस्याओं को शीघ्र दूर किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि बिना ई-केवायसी के नवंबर माह का गेहूं वितरित नहीं किया जाएगा। साथ ही यह भी कहा कि विशेष परिस्थितियों में जिला कलेक्टर जरूरतमंद लोगों को एनएफएसए योजना से जोड़ सकते हैं।
गिव-अप अभियान पर जोर, लापरवाही बरतने वालो पर होगी कार्यवाही
मंत्री श्री गोदारा ने कहा कि गिव-अप अभियान में तेजी लाकर सुनिश्चित किया जाए कि इसका वास्तविक लाभ जरूरतमंद लोगों को मिले। अपात्र लोगों को योजना से हटाने के लिए नियमित सर्वे करने और प्रगति सुनिश्चित न करने पर लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करने की चेतावनी दी।
अनियमितता करने वाले राशन डीलरों पर करें सख्ती
मंत्री श्री गोदारा ने कहा कि राशन डीलरों को सरकार द्वारा नियमित रूप से समय पर भुगतान किया जा रहा है। राशन वितरण में अनियमितता करने वाले डीलरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए और वरिष्ठ अधिकारी समय- समय पर औचक निरीक्षण करें। उन्होंने टेंडर प्रक्रिया में नए लोगों को जोड़ने और विभागीय कार्यों को पारदर्शी बनाने के निर्देश भी दिए।
महत्वपूर्ण योजनाओं पर फोकस
मंत्री श्री गोदारा ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना समेत केंद्र और राज्य सरकार की अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी सभी राशन दुकानों पर बोर्ड लगाकर उपलब्ध कराई जाए। साथ ही जिले में रिक्त राशन दुकानों की स्थिति पर भी आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, गोगुन्दा विधायक प्रताप भील, वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी, जिला कलेक्टर नमित मेहता, उप जिला प्रमुख पुष्कर तेली, एडीएम प्रशासन दीपेंद्र सिंह, समाजसेवी गजपाल सिंह, विशिष्ट सहायक शैलेश सुराणा, प्रशिक्षु आईएएस एवं डीएसओ प्रथम सृष्टि डबास, डीएसओ द्वितीय मनीष भटनागर सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।