सांसद ने सुने अभाव-अभियोग, मिली हाथों हाथ राहत

By :  vijay
Update: 2025-02-28 17:28 GMT

 

उदयपुर,  । लोकसभा सांसद डॉ मन्नालाल रावत ने शुक्रवार को जनसुनवाई करते हुए आमजन के अभाव-अभियोग सुने। इस दौरान करीब 60 से अधिक परिवाद प्रस्तुत हुए। सांसद ने कुछ प्रकरणों का हाथों हाथ निस्तारण किया। वहीं कई मामलों में अधिकारियों को दूरभाष पर त्वरित राहत के लिए निर्देषित किया।

सांसद डॉ रावत शुक्रवार सुबह 11 बजे से जिला परिषद स्थित सांसद कार्यालय में मौजूद रहे। इस दौरान कई लोगों ने सांसद को अपनी परिवेदनाएं प्रस्तुत की। सांसद रावत ने परिवेदनाओं को तसल्ली से पढ़ कर तथा लोगों की समस्याएं सुनकर कई समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया। कई प्रकरणों में संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर चर्चा कर वस्तु स्थिति की जानकारी लेते हुए परिवादियों को राहत देने के लिए निर्देषित किया।

जनसुनवाई के दौरान शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्र से भी प्रतिनिधिमंडल आए। ज्यादातर लोगों ने संपर्क सडक निर्माण, स्कूल कक्षा कक्ष, पंचायत के विकास कार्यों, राजकीय कार्यालयों में लंबित कार्यों, तथा आवारा कुत्तों को लेकर हो रही परेषानियों से जुड़ी समस्याएं रखी।

समाजसेवी नारायण सिंह व प्रतिनिधिमंडल ने गांव चाटपुर में बसों के ठहराव की मांग की। सांसद ने कार्यालय से ही अधिकारी से बात कर इसका समाधान तुरंत निकालने के निर्देश दिए। कुंडली, नयागांव व गामडी के लोगों ने कुंडली को ग्राम पंचायत बनाने को लेकर मांग पत्र सौंपा। सांसद ने सरकार को मांग पत्र भेजने का आश्वासन दिया। गिर्वा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत पोपलटी की प्रशासक मीरा मीणा व प्रतिनिधिमंडल ने क्षेत्र में मोबाइल टॉवर लगाने की मांग की। पंचायत समिति सेमारी के गांव बडावली से आए प्रतिनिधिमंडल ने गांव के अंबे चौक व गणपति चौक में हाई मास्ट लाइट की मांग रखी। 

Similar News