सांसद ने सुने अभाव-अभियोग, राहत का आश्वासन

By :  vijay
Update: 2025-02-28 12:56 GMT

उदयपुर, । लोकसभा सांसद डॉ मन्नालाल रावत ने शुक्रवार को जनसुनवाई करते हुए आमजन के अभाव-अभियोग सुने।

सांसद डॉ रावत शुक्रवार सुबह 11 बजे से जिला परिषद स्थित सांसद कार्यालय में मौजूद रहे। इस दौरान कई लोगों ने सांसद को अपनी परिवेदनाएं प्रस्तुत की। सांसद रावत ने परिवेदनाओं को तसल्ली से पढ़ कर तथा लोगों की समस्याएं सुनकर जल्द से जल्द समाधान के लिए आश्वस्त किया। इस दौरान सांसद ने कई प्रकरणों में संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर चर्चा कर वस्तु स्थिति की जानकारी लेते हुए परिवादियों को राहत देने के लिए निर्देशित किया।

Similar News