संसदीय राजभाषा समिति की तीसरी उप समिति 2 मार्च को उदयपुर में

By :  vijay
Update: 2025-02-28 13:00 GMT

उदयपुर, । संसदीय राजभाषा समिति की तीसरी उप समिति 2 मार्च की दोपहर 12.15 बजे वायुयान से उदयपुर पहुंचेंगी। समिति सदस्य सोमवार 3 मार्च की सुबह 10 बजे भारतीय खान ब्यूरो के जोनल कार्यालय, 10.45 बजे प्रधान आयकर आयुक्त कार्यालय, 11.30 बजे मुख्य आयकर आयुक्त कार्यालय, 12.15 बजे भारतीय स्टेट बैंक के प्रशासनिक कार्यालय, 1.45 बजे केनरा बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय, 2.30 बजे बैंक ऑफ बदौड़ा के क्षेत्रीय कार्यालय, 3 बजे दी ऑरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड मंडल कार्यालय उदयपुर, 3.45 बजे भारतीय जीवन बीमा निगम कार्यालय-2 उदयपुर का अवलोकन करेंगे। समिति सदस्य अगले दिन 4 मार्च को 10 बजे कर्मचारी राज्य बीमा निगम उपक्षेत्रीय कार्यालय उदयपुर, 10.45 बजे केन्द्रीय उत्पाद शुल्क एवं सेवाकर संभाग चित्तौड़गढ़ का निरीक्षण उदयपुर में, 11.30 बजे राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण उप क्षेत्रीय कार्यालय उदयपुर और 12.15 बजे यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया के क्षेत्रीय कार्यालय उदयपुर के निरीक्षण करेंगे। यह समिति समिति इसी दिन शाम 6.55 बजे वायुयान से जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगी।

Similar News