ईको ट्रेल तथा क्विज कॉम्पीटिशन का आयोजन

Update: 2025-10-06 17:55 GMT

उदयपुर । 71वें वन्यजीव सप्ताह के पांचवें दिन सोमवार को उप वन संरक्षक, उदयपुर (उत्तर) के क्षेत्राधिकार में आने वाला ईकोटोन पार्क, में वन्यजीव सप्ताह के अन्तर्गत सभी विद्यार्थियों को निःशुल्क प्रवेश दिया गया है, जिससे उन्हें वन्यजीवों के बारें में जानकारी मिले। कार्यक्रम में विद्या भवन, हेरिटेज इन्टर नेशनल स्कूल, द स्टडी, और सेन्ट एन्थोनी स्कूल के करीब 170 विद्यार्थियों एवं शिक्षको ने भ्रमण किया। साथ ही ईकोटोन पार्क में वन्यजीवों से सम्बधित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थियों ने बढचढ कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितिय एवं तृतीय स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों को वन्यजीव सप्ताह के समापन पर पुरुस्कृत किया जावेंगा। उक्त भ्रमण के दौरान सहायक वन संरक्षक, सज्जनगढ  सुरभी शर्मा ने सभी छात्रों एवं आगन्तुको का स्वागत किया तथा विभाग के क्षेत्रीय वन अधिकारी  विनोद कुमार तंवर के द्वारा छात्रों एवं आगन्तुको को ईको ट्रेल करवायी गई, इस दौरान वन विभाग का स्टॉफ एवं डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के प्रतिनिधी अरुण सोनी ने मौजूद रह कर क्विज प्रतियोगिता को संपादित करवाया गया।

Tags:    

Similar News