
उदयपुर,। राजस्थान दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन व पर्यटन विभाग के तत्वावधान में लोक कला मंडल के मुक्ताकाशी मंच पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए। उच्च प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में शहरवासियों ने मनमोहक प्रस्तुतियों का जमकर लुत्फ उठाया। संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी, जिला कलक्टर नमित मेहता, महिल अधिकारिता विभाग के संजय जोशी सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
पर्यटन विभाग की उप निदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार राजस्थान दिवस के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ बलिदानी पन्नाधाय पर आधारित मंचन के साथ हुआ। तत्पश्चात मांगणियार कलाकारों ने अपने सुरों का समा बांधकर उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में लोकगीत, निर्गुण भजन, भवाई नृत्य, तेरहताल नृत्य, कालबेलिया, कत्थक, जेल बैंड की शानदार प्रस्तुतियां हुईं। जेल में बंद कैदियों के जेल बेंड ने अपनी प्रस्तुतियों से देशप्रेम का संदेश दिया। इसके बाद जमे कवि सम्मेलन में हास्य रस की कविताओं ने दर्शकों को गुदगुदाया और वीर रस की कविताओं ने जोश भर दिया। प्रेम पगी कविताओं ने अलग ही समां बांधा। प्रकाश नागोरी, दाड़म चंद दाड़म, पं नरोत्तम व्यास, श्रीमती शकुंतला सरुपरिया आदि ने कविता पाठ किया।