उदयपुर । विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष में रविन्द्र नाथ टैगोर मेडिकल कॉलेज, उदयपुर के मनोरोग विभाग में विभागाध्यक्ष डॉ सुरेश चंद गोचर के सानिध्य में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव एवं एडीजे कुलदीप शर्मा रहे। इस वर्ष विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह की थीम आपदाओं एवं दुर्घटनाओं के समय मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं पर आधारित है जिस पर रेजिडेंट डॉक्टर डॉ निधि ने आपदाओं के दौरान होने वाले मानसिक समस्याओं एवं उनके रोकथाम के बारे में बताया।
इस अवसर पर विभिन्न गतिविधियां की गई जिसमें मेडिकल छात्रों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें डॉ. सिधांत चौधरी व डॉ. सुनील कुमार ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। डॉ सुरेश गोचर ने भी मानसिक स्वास्थ्य के बारे में उपयोगी जानकारियां साझा की। सहायक आचार्य डॉ. दिलीप वर्मा ने आभार व्यक्त किया।