राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर बापू को नमन, दी श्रद्धांजलि
उदयपुर, । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर जिले भर में बापू को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय पर जिला प्रशासन एवं सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग के तत्वावधान में गुलाब बाग स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल व नगर निगम के उपमहापौर पारस सिंघवी ने गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर बापे को नमन किया और श्रृद्धांजलि दी। कार्यक्रम में स्काउट गाइड, छात्रावासों एवं विद्यालयों के बालक बालिकाओं द्वारा रामधुन एवं सर्वधर्म प्रार्थना सभा का गायन किया गया। प्रेम सालवी एवं नारायण सेवा संस्थान के गायक कलाकारों ने गांधी जी के प्रिय भजन वैष्णव जन एवं रघुपति राघव राजा राम के गायन से समां बांध दिया। इस अवसर पर ग्रामीण मीणा ने नशा मुक्ति भारत अभियान के तहत उपस्थित जन समुदाय एवं छात्र. छात्राओं को नशा मुक्त भारत की प्रतिज्ञा दिलाई गई। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक गिरीश भटनागर ने आभार जताया। इससे पूर्व छात्रवास के बालक बालिकाओं द्वारा प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। प्रभात फेरी मधुबन से गांधी मूर्ति गुलाब बाग पर संपन्न हुई।
कार्यक्रम की समाप्ति के बाद नशा मुक्त उदयपुर के उद्देश्य से रैली आयोजित की गई जिसे संयुक्त निदेशक गिरीश भटनागर द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में छात्र. छात्राओं द्वारा नशा मुक्त भारत एवं स्वच्छता ही सेवा से संबंधित नारे लगाते चल रहे थे। रैली में विभागीय अधिकारी दिशा भार्गव, हर्षित पंचोली, भरत नागदा, कमला चौधरी आदि मौजूद रहे। दोपहर में महाविद्यालय स्तरीय कन्या छात्रावास में गांधी विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।