सात दिवसीय साधुमार्गी "उडान-2.0" शिविर सम्पन्न, 260 से अधिक बच्चों ने लिया भाग

Update: 2025-03-31 09:32 GMT
सात दिवसीय साधुमार्गी "उडान-2.0" शिविर सम्पन्न, 260 से अधिक बच्चों ने लिया भाग
  • whatsapp icon

उदयपुर। साधुमार्गी जैन संघ उदयपुर द्वारा आयोजित सात दिवसीय बाल संस्कार शिविर "उडान 2.0" का सफल आयोजन किया गया, बीते आठ दिवस में बच्चों के उडान शिविर को जैनाचार्य आचाय रामेश की सुशिष्या महासती अक्षीता श्रीजी आदि ठाणा 4 महासतीयां का सुसान्निध्य प्राप्त हुआ। साधुमार्गी जैन संघ के अध्यक्ष सागर गोलछा ने बताया कि शिविर में प्रतिदिन ज्ञान , ध्यान ,संस्कार , मोटीवेशन , योग ,स्वास्थ्य , आर्ट , क्राफ्ट आदि अनेक विषयों पर रुचिकर सेशन मे बच्चों ने भाग लिया। सात दिवसीय शिविर में महासती अक्षीता श्रीजी महाराज द्वारा द कर्मा (जैसे को तेसा), अच्छा दिखना से अच्छा बनना (सप्त कुव्यसन), कब तक याद रखोगे? (चक्रवर्ती की रीद्धि), इट हेप्पन (आलोचना), इट इज अर्थ फुल बी द बेस्ट एट आल, फिर कब (10 दुर्लभ ) महासती सौम्य सुगंधा महाराज द्वारा परम कल्याण के विषय समकित पाले , सम्मान पूर्वक क्षमा करें , इन्द्रिय दमन करें , जीवों पर करुणा करें , उदार भाव से सुपात्र दान , उत्कृष्ट भाव से सेवा आदि विषय पर बच्चों की क्लास ली गई। साथ ही महासती निर्वेद श्रीजी द्वारा सातों दिवस जैन इतिहास पर कक्षाएं ली गई। प्रतिदिन की शुरुआत भक्ति व योगा के रोचक सेशन द्वारा होती थी। आठों दिवस मोटिवेशनल स्पीकर द्वारा निम्न विषय पर कार्यशाला ली गई जिसमें जमींकन्द - वेज नोनवेज , सोश्यल डिटॉक्स , पेरेंट्स एण्ड इन्टरेक्ट्स मेरीज , स्ट्रैस फ्री इनवायरमेन्ट , डोन्ट गेट इनफ्लुएंस्ड , दान पेटी पर बच्चो की कार्यशाला ली गई। साथ ही संघ की विभिन्न नवाचार व बच्चों से जुड़ी प्रवृत्तियों "आई जैन माई जैन" , "नो एण्ड ग्रो" , "सिद्द्धम" , "अभिमोक्षम" पर विशेष सत्र आयोजित किए गए। शिविर के सातवें दिवस व्यसन मुक्ति रैली का आयोजन किया गया जिसमे प्रेरणास्पद स्लोगन के साथ 250 से अधिक बच्चे व संघ सदस्यों ने रैली निकाल कुव्यसन मुक्ति का संदेश दिया। सातों दिवस बच्चों को घर से लाकर घर तक पुन: घर पहुंचाने की सुन्दर व्यवस्था संघ द्वारा की गई, प्रतिदिन बच्चों को पुरस्कार भी प्रदान किए गए तथा बच्चों का प्रतिदिन रुचिकर अल्पाहार व भोजन शिविर स्थल पर ही रखा गया।

शिविर में सहयोग करने वाले सभी संघ सदस्यों को संघ द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। समापन समारोह में साधुमार्गी जैन संघ के अध्यक्ष सागर गोलछा , मंत्री आशीष सहलोत , समता महिला समिति अध्यक्ष नीलम पोरवाल , मंत्री सरोज चपलोत , समता युवा संघ अध्यक्ष सौरभ गोलछा, मंत्री मोनीन सुराणा , बहु मंडल अध्यक्ष प्रियंका कोठारी, मंत्री आदिति मोदी सहित चारो इकाई की कार्यसमिति सदस्य व कई समाजजन उपस्थित रहे।

- बच्चों के सिखे गए ज्ञान का एग्जाम व फिडबेक लिया

आठ दिवस में बच्चों के सीखे गए ज्ञान का एग्जाम व फिडबेक लिया गया। शिविर के दौरान 10 से अधिक धार्मिक अध्यापीका सहित संघ के कई सदस्यों ने अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं शिविर में प्रदान की शिविर के समापन समारोह आयोजित किया गया जिसमें साधुमार्गी जैन संघ , महिला समिति , समता युवा संघ , समता बहु मंडल सहित संघ के सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने सफल आयोजन की बधाई दी 7 बच्चों का उत्साह देखने लायक था। अवसर पर सभी बच्चों को पारितोषिक प्रदान किया गया।

- अब बीकानेर में आयोजित होगा अगला शिविर

अब आगामी शिविर मे बीकानेर में आयोजित होने वाले शिविर अभिमोक्षम शिविर में बच्चे रजिस्टर किए गए जो 15 दिवस के आवासीय संस्कार निर्माण शिविर में भाग लेगे। गौरतलब है अभिमोक्षम शिविर गत वर्ष भी चित्तौड़ में आयोजित हुआ जिसे वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया था।

Tags:    

Similar News