सहकारिता को मजबूत करने वर्क प्रोफाइल से आगे बढ़कर काम करने की आवश्यकता - संयुक्त सचिव

Update: 2026-01-07 12:20 GMT

 

उदयपुर । जिला सहकार विकास समिति की महत्वपूर्ण बैठक बुधवार को प्रतापनगर स्थित सहकार भवन में सहकारिता मंत्रालय के संयुक्त सचिव सिद्धार्थ जैन एवं सहकारिता विभाग राजस्थान की शासन सचिव व पंजीयक सहकारी समितियां  आनंदी की उपस्थिति तथा जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जिले में सहकारी समितियों की गतिविधियां की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

संयुक्त सचिव   जैन ने कहा कि सहकारिता बहुत व्यापक विषय है, इसमें कार्य की अपार संभावनाएं हैं। देश में कई सहकारी समितियां लीक से हट कर बहुत प्रभावशाली कार्य कर रही हैं। उन्होंने सहकारिता को मजबूती देने के लिए वर्क प्रोफाइल से आगे बढ़कर काम करने की आवश्यकता जताई। उन्होंने कहा कि हमारे इंस्पेक्टर का कार्य सिर्फ निरीक्षण करने तक सीमित नहीं रहना चाहिए। वह सहकारी समितियों को सुविधा और सेवा प्रदाता के तौर पर काम करें और मार्गदर्शन दे ंतो समितियां निश्चित रूप से प्रगति करेंगी। यदि समितियां प्रगति करेंगी तभी सहकारिता विभाग, सेन्ट्रल कॉपरेटिव बैंक और अपेक्स मजबूत होंगे।  जैन ने कहा कि ग्राम स्तर पर स्थित पैक्स में आमतौर पर निश्चित समयावधि के लिए ही किसानों की आवाजाही रहती है, जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए। पैक्स पर अन्य गतिविधियों को बढ़ावा देने की जरूरत है ताकि वहां फुटफॉल बना रहे। किसानों से लगातार जुड़ाव कायम रखने के लिए कार्य होना चाहिए।  जैन ने पैक्स को कुसुम योजना से जोड़ने, ई-मित्र सेवा शुरू कराने, अधिक से अधिक केंद्रों को खाद-बीज वितरण केंद्र के रूप में स्थापित करने, सभी डेयरी संघों को सीसीबी से जोड़ने आदि को लेकर भी निर्देशित किया। उन्होंने पैक्स को अन्य राज्यों में सहकारी समितियों के माध्यम से किए जा रहे नवाचारों की विजिट कराकर प्रोत्साहित करने के भी निर्देश दिए।

शासन सचिव  आनंदी ने जिले में पैक्स एक्टिविटी की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिला कलक्टर एवं समिति अध्यक्ष नमित मेहता ने संयुक्त सचिव महोदय के निर्देशानुसार सहकारी समितियों की मजबूती के लिए हर संभव प्रयासों के लिए आश्वस्त किया।

बैठक में पैक्स को बहुउद्देशीय बनाने के लिए उनके आदर्श उपविधियों के पंजीकरण, पैक्स कम्प्यूटराइजेशन की प्रगति, पीएमकेएसके की प्रगति 500 एमटी गोदाम निर्माण कार्य की प्रगति, एफपीओ के रूप में कार्यरत एम-पेक्स, ई-सेवाओं की बेहतर पहुंच के लिए कॉमन सेवा केंद्र एवं ई मित्र के रूप में पैक्स द्वारा सेवाएं उपलब्ध कराना, बीबीएसएसएल, एनसीओएल, एनसीईएल की सदस्यता, प्रधानमंत्री जन-औषधि केंद्र की स्थाना, नवगठित एम-पेक्स के पंजीकरण की स्थिति एवं एक्शन प्लान, नवीन एम-पेक्स का डीसीसीबी से क्रेडिट लिंकेज करना, जिले में निष्क्रिय प्राथमिक दुग्ध सहकारी समितियों को सक्रिय करने आदि बिन्दुओं पर चर्चा की गई।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन दीपेंद्रसिंह राठौड़, सीईओ जिला परिषद रिया डाबी, अपेक्स महाप्रबंधक रंजीतसिंह चुण्डावत, आरआईसीईएम निदेशक संजय पाठक, अतिरिक्त रजिस्ट्रार मुख्यालय भोमाराम, अतिरिक्त रजिस्ट्रार सहकारी समितियां गुंजन चौबे, संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार सुधीर वर्मा, संयुक्त निदेशक पशुपालन डॉ सुरेश कुमार जैन, सीसीबी महाप्रबंधक मेहजबीन बानो, उप रजिस्ट्रार लोकेश जोशी, नाबार्ड प्रबंधक नीरज यादव सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Similar News