धार की तनिष्का खेलेगी राष्ट्रीय विद्यालय क्रिकेट
उदयपुर, । 68वीं राष्ट्रीय 19 वर्ष छात्रा क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए राजस्थान टीम में जिले के राउमावि धार की तनिष्का चौधरी का चयन हुआ है। शारीरिक शिक्षक नीरज बत्रा ने बताया कि आदिवासी अंचल के राउमावि धार की कक्षा ग्यारह की छात्रा बाएं हाथ की स्पिनर तनिष्का चौधरी का चयन बांसवाड़ा में आयोजित हुई राज्य स्तरीय विद्यालयी प्रतियोगिता में उत्कृष्ठ प्रदर्शन के आधार पर 25 खिलाड़ितों में तथा दो दिवसीय चयन प्रकिया पश्चात् राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए राजस्थान टीम की अंतिम 16 खिलाडियों में चयन हुआ है। यह प्रतियोगिता 28 जनवरी से आयोजित होगी। तनिष्का के चयन पर उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, प्रधानाचार्य डॉ सत्यनारायण सुथार, धार सरपंच भगवती देवी, समाजसेवी शांतिलाल गमेती, वक्ताराम गमेती, एसके खेतान महिला क्रिकेट एकेडमी मुख्य प्रशिक्षक मनोज चौधरी, विद्यालय स्टाफ व ग्रामीणों ने शुभकामनायें दी है।