चिकित्सा शिविरों का आयोजन कर मनाई सरकार के 02 वर्ष पूर्ण होने की वर्षगांठ
उदयपुर । राज्य सरकार से प्राप्त निर्देशानुसार, सरकार के 02 वर्ष पूर्ण होने पर आर.एन.टी. मेडिकल कॉलेज से संबद्ध सेटेलाइट चिकित्सालय, हिरण मगरी एवं जिला चिकित्सालय, अम्बामाता, उदयपुर में चिकित्सा शिविर सोमवार को आयोजित किए गए। शिविरों में नॉन कम्युनिकेबल रोग (एन.सी.डी.) की स्क्रीनिंग की गई। शिविर में आए 30 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों की जांच एवं काउंसलिंग की गई इसमें ब्लड प्रेशर, शुगर एवं सामान्य कैंसर की जांच की गई साथ ही रोगियों को रोग से बचाव हेतु जीवनशैली में परिवर्तन हेत सलाह दी गई।
सेटेलाईट चिकित्सालय के अध्यक्ष राहुल जैन ने बताया कि टीबी मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत टीबी के संभावित लक्षणो वाले रोगियों को चिन्हित कर उनकी जांच व उपचार किया गया। सभी गर्भवति महिलाओं का प्रसव पूर्व जांचे, ब्लड प्रेशर, वजन, हिमोग्लोबिन इत्यादि जांचे की गई। महिलाओं का टीकाकरण, हाई रिस्क प्रेग्नेंसी की जांच एवं चिन्हीकरण किया गया। शिविर में आए शिशुओं का शिड्यूल अनुसार टीकाकरण किया गया। शिविर में आए अन्य समस्त रोगियों को मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना के अंतर्गत दवाईयों का वितरण एवं मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना के अन्तर्गत जांच की गई।
जैन ने बताया कि हिरण मगरी, सेटेलाइट चिकित्सालय मे शिविर का उद्घाटन फूलसिंह जी मीणा, उदयपुर ग्रामीण विधायक द्वारा किया गया। उन्होंने अपने उदबोधन में चिकित्सालय को सी.टी. स्केन मशीन व अन्य आधुनिक उपकरण विधायक निधि अथवा डी.एम.एफ.टी. फण्ड से दिलवाने व रिक्त चिकित्सकों एवं नर्सिंग अधिकारियों के पदों पर शीघ्र नियुक्ति का आश्वासन दिया। इस अवसर पर डॉ. राहुल जैन अधीक्षक, प्रमख चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेश गुप्ता, उपनियंत्रक डॉ. नरेन्द्र देवल, नर्सिंग अधीक्षक रतन लाल सोलंकी, नर्सिंग अधीक्षक रमेश आमेटा, समाज सेवी देवीलाल सालवी, महेश गोस्वामी, मुकेश शर्मा आदि उपस्थित थे। शिविर में 1336 रोगियों की जांच एवं ईलाज किया गया।
जिला चिकित्सालय, अम्बामाता, उदयपुर मे शिविर का उद्घाटन ताराचन्द जैन, विधायक उदयपुर शहर द्वारा किया गया। उन्होंने अपने उद्बोधन में जिले में प्रथम इसी माह में प्रारंभ की गई नाईट ओ.पी.डी 3 बजे से 9 बजे की प्रशंसा की व आशा व्यक्त की मेडिकल कॉलेज से हाल ही में लगाई गई निश्चेतन, स्त्री एवं प्रसूति रोग, शिशु रोग की यूनिट से रोगियों की संख्या में वृद्धि होगी व महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय, उदयपुर के रोगी भार में कमी आएगी। इस अवसर पर डॉ. राहुल जैन अधीक्षक, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. नाजिमा आर वी, सह प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेश सिंघल, डॉ. विशाल ताम्बर, नर्सिंग प्रभारी ओम प्रकाश सिसोदिया, सह नर्सिंग प्रभारी आदित्य आर्य, समाज सेवी रंजीत सिंह दिगपाल, बलवीर सिंह दिगपाल, लोकेश कोठारी आदि उपस्थित थे। शिविर में 645 रोगियों की जांच एवं इलाज किया गया।
आर.एन.टी- उदयपुर। चिकित्सा शिविरों में लाभ प्राप्त करते लाभार्थी, चिकित्सकों की टीम एवं उपस्थित ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा व अन्य गणमान्य अतिथि।
