तेज़ रफ्तार का तांडव: उदयपुर हाईवे पर 30 भेड़ें कुचलकर मर गईं, गडरियों ने भागकर बचाई जान

Update: 2025-11-25 09:58 GMT

 उदयपुर। बड़गांव थाना क्षेत्र के गोगुंदा–उदयपुर नेशनल हाईवे पर मंगलवार सुबह एक खौफनाक हादसा सामने आया। लंबे ढलान वाले घसियार क्षेत्र में तेज रफ्तार और बेकाबू ट्रेलर ने सड़क पार करती करीब 30 भेड़ों को बेरहमी से कुचल दिया। चंद सेकंड में सड़क खून से लाल हो गई। हादसा इतना अचानक हुआ कि पास ही चल रहे गडरिए अपनी भेड़ों को बचा भी नहीं पाए। उन्होंने ट्रेलर को अपनी ओर आता देखा और कूदकर किसी तरह जान बचाई।ढलान पर बेकाबू हुआ ट्रेलर, मौत बनकर टूट पड़ा झुंड पर मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार ट्रेलर और भेड़ों का झुंड, दोनों ही गोगुंदा की तरफ से उदयपुर की दिशा में आ रहे थे। घसियार का ढलान काफी लंबा और खतरनाक माना जाता है। ट्रेलर की रफ्तार पहले से ही तेज थी, ऊपर से ढलान ने गति और बढ़ा दी। चालक नियंत्रण खो बैठा और सीधे भेड़ों के झुंड पर चढ़ता चला गया।

टक्कर इतनी भीषण थी कि भेड़ें चीखने तक का समय नहीं पा सकीं। कई भेड़ें कुछ मीटर तक घसीटती चली गईं। हादसे के बाद चालक ट्रेलर सहित मौके से फरार हो गया।

आधा घंटा जाम, सड़क पर बिखरे शव… और गडरियों की असहाय निगाहें

हादसे के बाद हाईवे पर करीब आधा घंटे तक लंबा जाम लग गया। वाहन एक ही लाइन में फंस गए और माहौल अफरा–तफरी से भर गया।सूचना मिलते ही हाईवे पेट्रोलिंग टीम के भगवतसिंह झाला के साथ बड़गांव पुलिस मौके पर पहुंची। टीम ने ट्रैफिक को एक तरफा करवाया और हालात सामान्य किए। सड़क पर बिखरे भेड़ों के शव हटवाए गए।

गडरिए सदमे में थे—उनकी आजीविका का सहारा उनके सामने ही खत्म हो गया था।

ढलान पर हादसे पहले भी, खतरा अब भी बरकरार

स्थानीय लोगों ने बताया कि घसियार का यह ढलान तेज रफ्तार वाहनों के लिए हमेशा से खतरा रहा है। कई हादसे पहले भी इसी जगह हो चुके हैं, लेकिन गति नियंत्रण के स्थायी इंतज़ाम अब तक नहीं किए गए।

वहीं पुलिस अज्ञात ट्रेलर चालक की तलाश में जुट गई है।

Tags:    

Similar News