सावनसूखा परिवार ने नेत्र और देहदान कर मानव जीवन में पेश किया अनूठा उदाहरण
उदयपुर । महावीर इंटरनेशनल उदयपुर केंद्र के तत्वावधान में ‘सेवा से दोस्ती की ओर तथा सेवा से संतुष्टि की ओर’ थीम पर कार्य करते हुए नित्य नए दिन नए आयाम स्थापित कर रहा है। अध्यक्ष सुराणा ने बताया कि प्रताप सिंह पोखरण के परिजनों के द्वारा नेत्रदान करवाया गया तथा इसी क्रम में स्वर्गीय सुशील सावनसूखा के परिवार जनों ने नेत्र एवं देहदान कर एक मानव जीवन में अनूठा उदाहरण पेश किया है। सुशीला सावनसूखा के द्वारा दिए दान से मेडिकल अध्ययनरत विद्यार्थियों को मेडिकल एवं सर्जरी की शिक्षा प्राप्त करने में सहायता होगी।
सुराणा ने बताया कि देहदान का मुख्य उद्देश्य मानवता की सेवा और दूसरों के जीवन को बेहतर बनाना है जिसमें मृत शरीर का उपयोग चिकित्सा शिक्षा प्रशिक्षण अनुसंधान के लिए किया जाता है। महावीर इंटरनेशनल उदयपुर केंद्र तथा रोटरी क्लब मेवाड़ के संयुक्त तत्वाधान में एडवांस्ड एमआरआई केंद्र पर एक विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में बाल एवं जनाना चिकित्सालय के प्राचार्य डॉक्टर आर एल सुमन भी मौजूद थे। महावीर इंटरनेशनल उदयपुर के द्वारा सभी रक्त दाताओं रोटरी क्लब के सदस्यों को जुट बेग का वितरण किया गया। अध्यक्ष रविंद्र सुराणा ने बताया कि प्लास्टिक हटाओ अभियान के तहत जुट बेग बांटने से लोगों में धारणा बनती है कि प्लास्टिक प्रदूषण एक गंभीर समस्या है और जुट बेग का पर्यावरण अनुकूल टिकाऊ और पुन: प्रयोग का विकल्प है जिससे पर्यावरण को बचाने में मदद मिलती है। इस अवसर पर सभी लोगों को जीवन रक्षक बांटे गए जो वीर ध्रुव प्रकाश धाकड़ के द्वारा तैयार किए गए। महावीर इंटरनेशनल उदयपुर के सदस्य वीरा शोभा जैन तथा वीर यशवंत वर्डिया के द्वारा मानव सेवा समिति में दो दिनों तक लगातार तीमारदारों को भोजन कराया गया इस दौरान लगभग 400 से ज्यादा लोगों को भोजन कराया गया। महावीर इंटरनेशनल उदयपुर केंद्र के द्वारा जेएसजी लोटस ग्रुप के संयुक्त तत्वाधान में संस्कृत विद्यालय खोखर मगरी में 200 स्वेटर बांटे गए। इन अवसरों पर सचिव सुरेश बड़ीवाल, अशोक खुर्दिया, नवल सिंह खमेसरा, राजेंद्र भंडारी, यशवंत वर्डिया, स्नेहलता वर्डिया, रीना सोजतिया, इंदिरा बाफना सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।