स्काउट एंड गाइड का संभाग स्तरीय दल राष्ट्र कथा शिविर में भाग लेकर लौटा

Update: 2026-01-05 15:30 GMT

 

उदयपुर  । स्काउट एंड गाइड का 89 सदस्यीय संभाग स्तरीय दल 27 दिसंबर से 4 जनवरी तक गुजरात के प्रांसला ( राजकोट) में वैदिक मिशन ट्रस्ट राजकोट द्वारा गुजरात के राजकोट जिले में प्रांसला कस्बे में आयोजित 10 दिवसीय (आवासीय) 26वे राष्ट्र कथा शिविर में भाग लेकर उदयपुर लौटा ।

शिक्षा विभाग और संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा उदयपुर के आदेश पर संभाग के सभी जिलों के विभिन्न सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत वे बालक बालिका जो स्काउट, एन सी सी, एन एस एस में प्रशिक्षित है उन्हें चयनित कर भेजा गया था। नोडल व संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा उदयपुर चंद्र शेखर जोशी ने बताया कि उदयपुर जिले से हिंदुस्तान स्काउट के 31 छात्र व 30 छात्रा, तीन स्काउट प्रभारी व तीन गाइड प्रभारी कुल 67 के अलावा चित्तौड़गढ़ जिले से हिंदुस्तान स्काउट का 10 सदस्यीय दल ,राजसमंद जिले से भारत स्काउट का 12 सदस्यीय दल सहित 89 सदस्यीय दल शिविर में भाग लेने गया था। संभाग दल प्रभारी शारीरिक शिक्षक गोपाल लाल मेहता मेनारिया ने बताया कि शिविर में देश की तीनों सेनाओं व पेरा मिलिट्री फोर्स की प्रदर्शनिया व ड्रिल, स्पेस एजेंसी इसरो, युद्ध में काम आने वाले भारत निर्मित हथियार व सुरक्षा उपकरण बनाने वाली डीआरडीओ जैसी एजेंसियों के माध्यम से तथा देश के थिंक टैंकर, सेनाओ के उच्च अधिकारियों के विचार शेयर कर देश के वर्तमान व भविष्य के खतरों से निपटने की तैयारी की शिक्षा दी जाती है।

शिविर में 29 दिसंबर को हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड राजस्थान राज्य के उदयपुर संभाग व सिरोही जिले के स्काउट्स व गाइड्स ने दिन के भोजन के दौरान भोजन व्यवस्था संभाली और सेवा कार्य किया।शिविर में देश भर आए से ज्यादा स्काउट, एनसीसी, एनएसएस के बच्चों को लेकर आने वाले वाले राजस्थान सहित देश के सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के प्रभारी शिक्षकों व शिक्षिकाओं का शिविर के प्रमुख वक्ता भारतीय सेना के रिटायर्ड जनरल जीडी बक्सी व अन्य अतिथियों के हाथों शॉल ओढ़ाकर सम्मान कियागया। शिविर के दौरान भारतीय नौसेना के 26 वे नेवी चीफ एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी , इसरो के चेयरमैन डॉ वी नारायणन, सुप्रीम कोर्ट के जज दिनेश माहेश्वरी, डॉ विक्रम सारा भाई सेटेलाइट सेंटर के साइंटिस्ट डॉ राज राजेन्द्रन, केंद्रीय राजस्व विभाग ( डायरेक्ट टैक्स, ई.डी.) के अधिकारी मीणा , शक्तिमान धारावाहिक के अभिनेता व महाभारत सीरियल में भीष्मका रोल करने वाले मुकेश खन्ना ने मार्गदर्शन किया।

Similar News