परिवहन विभाग ने जारी किये नवीन नम्बर सीरीज

Update: 2026-01-05 15:10 GMT


उदयपुर । परिवहन विभाग ने वाहन (प्राईवेट सर्विस व्हीकल) के लिये इच्छित पंजीयन क्रमांक/अग्रिम नम्बर हेतु नवीन सीरीज आरजे 27 एफसी 0001 से 9999 प्रारम्भ की जा रही है। अग्रिम पंजीयन हेतु इच्छुक आवेदनकर्ता ई-ऑक्शन पोर्टल के माध्यम से ऑन लाईन आवेदन कर सकते है।

पंजीयन एवं जिला परिवहन अधिकारी, मुकेश कुमार डाड ने बताया कि निर्देशानुसार परिवहन सेवा के ई-ऑक्शन पोर्टल के माध्यम से ही स्वीकार किये जायेगे। निलामी में भाग लेने हेतु आवेदक को विभागीय वेबसाईट पर जाकर ई- ऑक्शन पोर्टल पर स्वयं के स्तर से लॉगिन कर आईडी बनाया जाना आवश्यक होगा। जिसकी प्रक्रिया पोर्टल पर मैन्यु में विकल्प के अन्तर्गत उपलब्ध है।

Similar News