सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता है, कड़ी मेहनत से ही सफलता हासिल होती है : आईएएस अभिषेक खन्ना

Update: 2025-07-19 11:55 GMT
सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता है, कड़ी मेहनत से ही सफलता हासिल होती है : आईएएस अभिषेक खन्ना
  • whatsapp icon

उदयपुर। उदयपुर में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर सामने आया है। मेवाड़ जनशक्ति दल एवं ज्ञान ज्योति निशुल्क कोचिंग संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में एक भव्य करियर काउंसलिंग एवं मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन मेवाड़ जनशक्ति दल के संस्थापक नरेश कुमार शर्मा के निर्देशन में शनिवार, 19 जुलाई को नगर निगम सभागार में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्वच्छ भारत मिशन के कोऑर्डिनेटर के के गुप्ता ने शिरकत की, जबकि मुख्य वक्ता के रूप में आईएएस अभिषेक खन्ना कमिश्नर नगर निगम, उदयपुर, हिमांशु सिंह राजावत पुलिस विभाग एवं ज्ञान ज्योति निशुल्क कोचिंग संस्थान के निदेशक राहुल कुमार ने युवाओं को मार्गदर्शन प्रदान किया।

कार्यक्रम में आईएएस अभिषेक खन्ना ने कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता है, कड़ी मेहनत द्वारा ही सफलता को हासिल किया जा सकता है। उन्होंने अपने जीवन के अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि कैसे उन्होंने एक छोटे से गांव से निकलकर उदयपुर नगर निगम कमिश्नर के पद पर पहुंचे। श्री हिमांशु सिंह राजावत ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए संपूर्ण डीवोएशन और डेडीकेशन की आवश्यकता होती है। उन्होंने छोटी-छोटी कहानियों के माध्यम से युवाओं को मोटिवेट किया और कहा कि काम कोई सा भी हो, मेहनत अत्यंत आवश्यक है और स्वयं के साथ ईमानदारी बहुत आवश्यक है। राहुल कुमार ने कहा कि युवाओं को हमेशा एक सपना देखना चाहिए और उसे सच करने के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत करना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा की ताकत से ही नारी सशक्तिकरण संभव है और बेटियों को कलम की ताकत समझना होगा। संगठन के संरक्षक एक जैन ने निशुल्क लाइब्रेरी की घोषणा की और कहा कि जल्द ही उदयपुर में एक निशुल्क लाइब्रेरी की शुरुआत करेंगे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के के गुप्ता ने देश में चल रहे स्वच्छ भारत अभियान के अनुभव साझा किया। कैसे किन प्रयासों से 10 साल में डूंगरपुर में नगर परिषद सभापति रहते हुए जिले को देश का सबसे स्वच्छ और साफ और सुंदर शहर बना डाला। उनके काम की बदौलत उन्हें भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी ने के के गुप्ता को भारत में स्वच्छता अभियान का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया। दो ही दिन पूर्व डूंगरपुर को पुन: प्रदेश का पहला स्वच्छ साफ एवं सुंदर शहर घोषित किया गया है और इनाम से नवाजा गया है। सभी प्रतिभागियों को एवं सम्मानित अतिथियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम के अंत में कपिल पालीवाल ने धन्यवाद एवं आभार व्यापित किया समस्त प्रतिभागियों को तन मन से मेहनत से अपना मुकाम हासिल करने हेतु शुभकामनाएं प्रदान की।

कार्यक्रम का संचालन संगठन के संरक्षक अतुल शर्मा ने किया, जबकि संगठन के डॉक्टर परमवीर सिंह राव, अरुण कोठारी, चित्रसेन, सलूंबर जिला अध्यक्ष मोतीलाल औदिच्य एवं सलूंबर कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद थे। मेवाड़ जनशक्ति दल एवं ज्ञान ज्योति निशुल्क कोचिंग संस्थान का यह संयुक्त प्रयास निश्चित रूप से युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा।

Tags:    

Similar News