विशेष निरोधात्मक अभियान में हजारों लीटर वॉश और भट्टियां नष्ट

Update: 2025-12-19 14:23 GMT


उदयपुर । आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते के निर्देशानुसार प्रदेश में अन्य राज्य की शराब की तस्करी, अवैध मदिरा निर्माण, भण्डारण, परिवहन एवं विक्रय पर रोकथाम के जारी विशेष निरोधात्मक अभियान के तहत नाकाबंदी, गश्त, रेड की प्रभावी कार्यवाही कर अभियोग दर्ज किए गए।

आबकारी आयुक्त  नकाते के निर्देशानुसार अतिरिक्त आबकारी आयुक्त प्रशासन ओपी जैन एवं अतिरिक्त आबकारी आयुक्त पॉलिसी प्रदीप सिंह सांगावत के सुपरविजन में प्रदेश में विशेष निरोधात्मक अभियान के तहत जीरो टोलरेंस की नीति अपनाते हुए अन्य राज्य की शराब की तस्करी, अवैध मदिरा के परिवहन व विक्रय पर आबकारी निरोधक टीमों द्वारा कार्यवाही की जा रही है।

जयपुर में जमवारामगढ़ कांकरेल वन क्षेत्र में आबकारी निरोधक दल की कार्रवाई में वॉश एवं भट्टियां नष्ट की गई। डूंगरपुर जिले सागवाड़ा क्षेत्र के रोंदा, फला ओबरी व कडाना बेक वाटर के मेटीटंबा में 6 हजार लीटर वॉश एवं 13 भट्टी नष्ट की गई साथ ही 35 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त की गई। बीकानेर के  करणपुर में दबिश की कार्रवाई में 600 लीटर वॉश नष्ट किया एवं 12 लीटर अवैध हथकड़ शराब जब्त की गई। मौके से एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर 2 अभियोग दर्ज किया। हनुमानगढ़ में टिब्बी, सुरेवाला क्षेत्र में 200 लीटर वॉश नष्ट कर 15 लीटर अवैध शराब जब्त की गई। अलवर जिले में पड़त मदिरा क्षेत्र ढिगावड़ा, राजगढ वृत्त में कार्रवाई के तहत 40 पेटी विभिन्न ब्रांड की अवैध शराब जब्त की गई और एक अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार किया गया। जोधपुर में आबकारी क्षेत्र सरदारपुरा एवं जोधपुर पश्चिम की नट बस्ती, मसूरिया व तनावड़ा में कार्रवाई के तहत 450 लीटर वॉश नष्ट करते हुए 3 अभियोग दर्ज किए। बांसवाड़ा में आबकारी निरोधक दल ने दबिश देकर 2200 लीटर वॉश नष्ट कर 4 अभियोग दर्ज किए। इसी प्रकार प्रदेश के अन्य जिलों में भी निरोधात्मक अभियान के तहत नाकाबंदी, दबिश व सघन गश्त की जा रही है।

Similar News