स्काउट गाइड इको क्लब प्रभारियों का प्रशिक्षण एवं आमुखीकरण बैठक संपन्न

By :  vijay
Update: 2025-03-27 12:22 GMT
स्काउट गाइड इको क्लब प्रभारियों का प्रशिक्षण एवं आमुखीकरण बैठक संपन्न
  • whatsapp icon

उदयपुर,  । भारत सरकार की नेशनल ग्रीन कोर योजना अंतर्गत जिला स्तरीय इको क्लब प्रभारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण एवं आमुखीकरण बैठक स्काउट गाइड मण्डल मुख्यालय के विवेकानंद सभागार में स्काउट गाइड जिला कोषाध्यक्ष महक सनाढ्य के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता सहायक राज्य संगठन आयुक्त मनमोहन स्वर्णकार ने की। जिला कोषाध्यक्ष सनाढ्य ने ईको क्लब के संचालन हेतु दी जा रही आर्थिक सहायता राशि का वित्तीय नियमानुसार सदुपयोग करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उपस्थित सभी ईको क्लब प्रभारियों को 2500 रुपये की आर्थिक सहायता राशि का चैक प्रदान किये। बैठक में उपस्थित इको क्लब प्रभारियों ने विद्यालय स्तर पर इको क्लब के तहत किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी। सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्वर्णकार ने कहा कि विद्यालयों तथा महाविद्यालयों का चयन इस बात के लिए किया गया है कि वह अन्य विद्यालयों के लिए अभी रोल मॉडल बनेंगे तथा आधिकाधिक बालक, बालिकाओं को जोड़कर उन्हें पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करेंगे।

उदयपुर जिले के सीओ स्काउट सुरेन्द्र कुमार पाण्डे ने बताया कि बैठक में ईको क्लब प्रभारियों को उनके स्कूल तथा कालज में इको क्लब का गठन, संचालन, रिकॉर्ड संधारण तथा ईको क्लब बोर्ड ईको क्लब की विभिन्न गतिविधियां तथा विद्यालय व महाविद्यालय में पर्यावरणीय गतिविधियों के संचालन के लिए प्रदान की गयी 2500 रुपये आर्थिक सहायता का पर्यावरणीय गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए सदुपयोग करने तथा प्रदान की आर्थिक सहायता राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र भेजने के संबंध में आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए। पाण्डे ने विद्यालय में इको क्लब वाटिका का निर्माण तथा उसकी सारसंभाल तथा जल संरक्षण, ऊर्जा संरक्षण, कचरा निस्तारण, जन चेतना रैली, नगर भ्रमण, प्रतियोगिताएं, फील्ड विजिट तथा सघन वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डाला।

Tags:    

Similar News