जिला एवं ब्लॉक स्तरीय शिक्षा अधिकारियों का प्रशिक्षण सम्पन्न
फोटो संलग्न
उदयपुर, 21 मई। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट उदयपुर के तत्वावधान में मंगलवार को शिक्षा विभाग के जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। संस्थान के उप प्राचार्य डॉ ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र कुमार जैन की अध्यक्षता में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभाग के लिए उपयोगी ई फाइल एवं ई डाक की जानकारी संदर्भ व्यक्ति यशस्वी शर्मा द्वारा दी गई। साथ ही पीरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधि जयनेश पंड्या ने सोशल इमोशनल इथिकल लर्निंग कार्यक्रम की जानकारी दी। इस अवसर पर संस्थान के योजना व प्रबंध प्रभाग की प्रभागाध्यक्ष डॉ मृदुला तिवारी ने डाइट के वार्षिक पंचांग को अधिकारियों के साथ साझा करते हुए पंचांग के अनुरूप विभाग के समस्त कार्यालयों के कार्यक्रमों में आपसी समन्वय की आवश्यकता जताई। अंत में खुली चर्चा सत्र का आयोजन हुआ जिसमें सीबीईओ कुंज बिहारी भारद्वाज, लालूराम गरासिया,अनिल पोरवाल,मुकेश पालीवाल ,दुर्गेश मेनारिया आदि ने भाग लिया। प्रशिक्षण में समग्र शिक्षा कार्यालय के अधिकारियों ने भी भाग लिया। प्रशिक्षण में सीडीईओ महेंद्र कुमार जैन ने विभागीय अधिकारियों को संबोधित करते हुए समय दर समय स्वयं को नवीन तकनीक के अनुरूप अपडेट करने की आवश्यकता जताई। इससे पूर्व डाइट व्याख्याता त्रिभुवन चौबीसा ने प्रशिक्षण योजना का परिचय दिया।