सांख्यिकी दिवस पर कार्यशाला 29 को

By :  vijay
Update: 2025-06-26 14:57 GMT
  • whatsapp icon

उदयपुर,  । राज्य सरकार के निर्देशानुसार भारतीय सांख्यिकी के जनक एवं सांख्यिकी विद् प्रो.पी.सी महालनोबिस के जन्म दिवस पर 19वां सांख्यिकी दिवस समारोह 29 जून 2025 को मनाया जाएगा।

आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के संयुक्त निदेशक पुनीत शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग, उदयपुर एवं भारतीय प्रबन्धन संस्थान, उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय कार्यशाला होगी। इसमें इसमें विभाग के कार्यरत एवं सेवानिवृत अधिकारियों/कर्मचारियो, जिला स्तरीय अधिकारीगण एवं भारतीय प्रबन्धन संस्थान के सांख्यिकी विभाग के प्रोफेसर एवं विद्यार्थियों द्वारा भाग लिया जाना हैं। कार्यक्रम संयोजक सहायक निदेशक डॉ पीयूष कुमार भण्डारी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार 19वां सांख्यिकी दिवस पर ‘’राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण के 75 वर्ष‘‘ विषय पर कार्यशाला आयोजित की जावेगी। कार्यशाला में सांख्यिकीविदों द्वारा विभिन्न विषयों पर प्रस्तुतीकरण दिया जाएगा एवं विभागीय प्रकाशनों का विशिष्ट अतिथियों द्वारा अनावरण भी किया जाएगा।

Tags:    

Similar News