उदयपुर, भरतपुर और जयपुर संभाग में भारी बारिश की चेतावनी,जाने मौसम विभाग का ताजा अपडेट

By :  vijay
Update: 2025-06-28 07:19 GMT
उदयपुर, भरतपुर और जयपुर संभाग में भारी बारिश की चेतावनी,जाने मौसम विभाग का ताजा अपडेट
  • whatsapp icon

राजस्थान के पूर्वी हिस्से में मानसून जबरदस्त तरीके से सक्रिय है। शुक्रवार को बांसवाड़ा में सर्वाधिक 130 एमएम बारिश हुई। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 24 घंटों के दौरान जयपुर, उदयपुर और भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।

जयपुर मौसम केंद्र ने आज प्रदेश के 29 जिलों में बारिश, आंधी-तूफान का यलो अलर्ट जारी किया है। शुक्रवार को जयपुर, सीकर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, कोटा और जैसलमेर में कई स्थानों पर तेज बारिश हुई। जैसलमेर में शुक्रवार को 68MM से ज्यादा पानी बरसा, जो पिछले 10 साल में जून माह में एक दिन में सर्वाधिक बारिश का रिकॉर्ड है। साल 2019 में 21 जून को 55.5 MM बारिश दर्ज हुई थी। वहीं राज्य में अब तक औसत बारिश की बात करें तो 1 जून से अब तक औसत से 144 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है।

सभी शहरों में पारा 40 डिग्री से नीचे

पश्चिमी राजस्थान में मानसून की एंट्री के साथ शुरू हुई बारिश के कारण गर्मी से राहत मिली है। एक दिन पहले तक जैसलमेर, बीकानेर, जोधपुर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर दर्ज हो रहा था लेकिन कल प्रदेश के किसी भी शहर में पारा 40 डिग्री सेल्सियस तक नहीं पहुंच पाया।

Tags:    

Similar News