राजस्थान में कल से बदलेगा मौसम, गर्मी के बीच बारिश और आंधी से इन जिलों को मिलेगी राहत,जाने मौसम का ताजा अपडेट

By :  vijay
Update: 2025-04-30 09:07 GMT
राजस्थान में कल से बदलेगा मौसम, गर्मी के बीच बारिश और आंधी से इन जिलों को मिलेगी राहत,जाने मौसम का ताजा अपडेट
  • whatsapp icon

जयपुर: आसमान में एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने वाला है। उससे पहले ही मौसम बदलने लगा है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण मंगलवार 29 अप्रैल को प्रदेश के कई जिलों के तापमान में गिरावट आई। हालांकि पश्चिमी राजस्थान के तीन जिलों में दिन का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया। सर्वाधिक तापमान जैसलमेर में 46.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। फलोदी में 45.8 डिग्री सेल्सियस और बाड़मेर में 45.7 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया। अन्य जिलों के तापमान में कमी हुई। आज भी कई जिलों के तापमान में कमी आने की उम्मीद है क्योंकि नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते कल से प्रदेश का मौसम बदलने वाला है। राजस्थान के 80 फीसदी हिस्से में तेज अंधड़ के साथ बारिश की संभावना जताई गई है।

आंधी और बारिश से लू से मिलेगी राहत

मौसम केंद्र जयपुर की ओर से जारी किए गए मौसम बुलेटिन के मुताबिक कल 1 मई को राजस्थान के अधिकतर जिलों में तेज आंधी और बारिश होने वाली है। कुछ जिलों में 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है जबकि कई जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है। इस तेज आंधी के साथ कई जिलों में मेघ गर्जन से साथ बारिश होने और आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है। कहीं कहीं ओले भी गिर सकते हैं। ऐसे में तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है।

बाड़मेर, जैसलमेर और बीकानेर में लू का अलर्ट

मौसम बदलने के अलर्ट के साथ ही आज बुधवार 30 अप्रैल को पश्चिमी राजस्थान के कुछ जिलों में लू चलने का अलर्ट भी जारी किया गया है। बाड़मेर, जैसलमेर और बीकानेर में हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है। कल 1 मई से पश्चिमी राजस्थान के इन जिलों के तापमान में भी गिरावट होना तय है।

इन जिलों में कल से आंधी और बारिश का अलर्ट

जिन जिलों में कल 1 मई से तेज आंधी के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। उनमें अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, सीकर, बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जोधपुर, नागौर और गंगानगर जिले शामिल हैं। अगले दिन 2 मई को इनसे ज्यादा जिलों में तेज हवाएं और बारिश होने का भी अलर्ट है।

प्रदेश के प्रमुख शहरों का अधिकतम तापमान यहां पढ़ें

जैसलमेर में 46.3 डिग्री सेल्सियस

फलोदी में 45.8 डिग्री सेल्सियस

बाड़मेर में 45.7 डिग्री सेल्सियस

चित्तौड़गढ़ में 44.5 डिग्री सेल्सियस

बीकानेर में 44.2 डिग्री सेल्सियस

गंगानगर में 44.2 डिग्री सेल्सियस

जोधपुर में 44.0 डिग्री सेल्सियस

चूरू में 43.3 डिग्री सेल्सियस

कोटा में 43.1 डिग्री सेल्सियस

भीलवाड़ा में 42.9 डिग्री सेल्सियस

डबोक में 42.9 डिग्री सेल्सियस

लूणकरणसर में 42.8 डिग्री सेल्सियस

जालौर में 42.3 डिग्री सेल्सियस

अजमेर में 41.8 डिग्री सेल्सियस

पाली में 41.5 डिग्री सेल्सियस

नागौर में 41.5 डिग्री सेल्सियस

फतेहपुर में 41.2 डिग्री सेल्सियस

सीकर में 41.0 डिग्री सेल्सियस

सिरोही में 41.0 डिग्री सेल्सियस

पिलानी में 40.7 डिग्री सेल्सियस

अंता बारा में 40.6 डिग्री सेल्सियस

झुंझुनूं में 40.2 डिग्री सेल्सियस

संगरिया 40.2 डिग्री सेल्सियस

डूंगरपुर में 40.0 डिग्री सेल्सियस

जयपुर में 39.0 डिग्री सेल्सियस

अलवर में 37.4 डिग्री सेल्सियस

करौली में 37.1 डिग्री सेल्सियस

धौलपुर में 36.8 डिग्री सेल्सियस

माउंट आबू में 32.0 डिग्री सेल्सियस

Tags:    

Similar News