लापता' होने की चिंता...?

Update: 2025-12-04 09:38 GMT

सुप्रीम कोर्ट ने पूछा 'घुसपैठियों' की हिमायत?

क्या इनके लिए 'रेड कार्पेट' बिछाएँ हैं लायक।

ये मानवाधिकार कार्यकर्ता को 'कड़ी' फटकार,

देशवासी गरीबी से जूझ रहें ये छिने अधिकार।

हिरासत से रोहिंग्या के 'लापता' होने की चिंता?

देश के गरीबों का सुविधाओं पर हक हैं बनता।

पहले से ही भारत में जनसंख्या की हैं सघनता,

सरकारी सुविधा, राशन पे हक हमारा हैं बनता।

घुसपैठिये अवैध रूप से क्यों? करते सीमा पार!

उनका देश दे नहीं पाता जीने के लिए रोज़गार।

वह प्रवेश कर बन जाता हैं 'आश्रय' का हकदार,

फिर बनते भोजन, शिक्षा व कानून के तलबगार।

Similar News

यहां वहां..