भिखारियों ने डेरा जमाया...!

Update: 2025-12-20 12:57 GMT


दुनिया को बताओ कहाँ-कहाँ डेरा जमाओगे,

छोड़ो भीख मांगना कहाँ से भीख लें पाओगे।

सिर्फ भीख मांगने के लिए 'विदेशों' की यात्रा,.

सभी ने छोड़ी है 'शर्म' जलालत का है खतरा।

उन 56 हजार भिखारियों को देश से भगाया,

पवित्र स्थानों पे भिखारियों ने डेरा हैं जमाया।

ये संगठित होकर भीख मांगने वाले हैं गिरोह,

विदेश जाने से रोकने में यात्रियों का अवरोह।

यूएई ने कई नागरिकों को वीजा बंद कर दिया,

भीख के लिए इस देश ने जाने क्या-क्या किया।

एक शख्स ने भीख मांग एक दिन में एक लाख,

ऐसी कमाई किस काम 'देश की इज्जत' ख़ाक।

(संदर्भ-पाकिस्तानी भिखारियों को धक्के मारकर भगाया। )

Similar News

यहां वहां..