देश-विदेश में 'दादागिरी'...!

Update: 2026-01-09 10:50 GMT



देश-विदेश में ऐसी हो रहीं 'दादागिरी',

ना जाने किस-किसकी है बुद्धि फिरी।

ये विदेश में देखो राष्ट्रपति को ले उड़ी,

क्योंकि तेल पर इनकी जो नजर पड़ी।

जब राज्य की मुखिया हो गई परेशान,

तय राजनीति 'रणनीति' है ईडी हैरान।

तलाशी अभियान कब्जे में ली फाइल,

बावजूद इसके 'गायब' हो गई स्माइल।

चीन, भारत-ब्राजील पे 500 प्रतिशत,

टैरिफ लगाने की है यह गलत हरकत।

यूक्रेन में भैया शांति नहीं करवा पाया,

ये 'नोबेल' ना मिलने से खूब झल्लाया।

Similar News