पुलिस ने कैंप लगाकर दी आमजन को नये कानून की जानकारी
भीलवाड़ा/ बनेड़ा बीएचएन। बनेड़ा पुलिस ने एक जुलाई से लागू हो रहे नये कानून की जानकारी ग्रामीणों को दी। इसके लिए बस स्टैंड पर पुलिस ने कैंप लगाया।
शाहपुर डीएसपी रमेश तिवारी ने बताया कि 1 जुलाई से नया कानून भारतीय न्याय संहिता लागू होने जा रही है, अब ईमेल के माध्यम से भी मुकदमा दर्ज किया जा सकेगा। मुकदमे का टाइम पीरियड के दौरान ही निस्तारण किये जाने के लिए कानून ने बाध्य किया है। बनेड़ा थाना अधिकारी हीरा लाल वर्मा ने बताया कि अभी भारतीय न्याय संहिता के तहत इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायत को 3 दिन में दर्ज किया जाएगा प्राथमिक जांच को 14 दिवस के भीतर संपन्न किया जाएगा। इस दौरान कस्बे के बाशिंदों को पुलिस ने पंपलेट देकर नये कानून के बारे में बारिकी से समझाया।
इसी तरह पंडेर थाना प्रभारी कमलेश कुमार के साथ पुलिसकर्मियों ने भी आमजन को नये कानून की जानकारी दी। साथ ही नये कानून की जानकारी लिखे पंपलेट भी आमजन को वितरित किये।