शाहपुरा में पांचाल लोहार विकास समिति एवं छात्रावास परिसर में विभिन्न आयोजन
शाहपुरा भैरू लाल लक्षकार \श्री विश्वकर्मा पांचाल लोहार विकास समिति के अध्यक्ष संजय कुमार लोहार ने बताया कि 31 जनवरी 2026 को सृष्टि के सृजनकर्ता भगवान विश्वकर्मा की जयंती समाज जनों की उपस्थिति में हर्ष और उल्लास के साथ मनाई। श्री विश्वकर्मा पांचाल लौहार समिति शाहपुरा के तत्वावधान मैं आयोजित होने वाले समारोह में सुबह विशाल हवन पूजन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई हवन यज्ञ में 7 जोडे बिठाये गए ,शाम को सभी समाज जनों का स्नेह भोज का आयोजन किया गया ।विश्वकर्मा जयंती महोत्सव में शाहपुरा एवं आसपास के गांवों से पांचाल समाज के महिला एवं पुरुष ने भाग लिया।