महात्मा गांधी शहीद दिवस पर युवाओं ने दी श्रद्धांजलि, भाषण व चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित।
शाहपुरा@(किशन वैष्णव)माय भारत भीलवाड़ा जिला युवा अधिकारी जयेश मीणा के निर्देशानुसार रानी लक्ष्मीबाई महिला मंडल एवं शहीद भगत सिंह सेवा संस्थान, नई राज्यास के संयुक्त तत्वावधान में महात्मा गांधी शहीद दिवस समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ युवा मंडल के साथियों द्वारा महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर युवा साथी सूरज मेवाड़ा एवं प्रधान कुमार शर्मा ने महात्मा गांधी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए “अहिंसा परमो धर्म” के संदेश को आत्मसात करने का आह्वान किया।
समारोह के अंतर्गत आशु भाषण एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
भाषण प्रतियोगिता में सुमन शर्मा ने प्रथम, खुशी कुमावत ने द्वितीय तथा रेखा बैरवा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं पोस्टर प्रतियोगिता में आशा भील प्रथम, प्रियंका द्वितीय एवं कोमल तृतीय स्थान पर रहीं।
माय भारत भीलवाड़ा की ओर से सभी विजेताओं को माय भारत किट (मोमेंटो, प्रमाण पत्र, पेन, डायरी, बैज एवं वेलकम किट) प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में दो मिनट का मौन रखकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। आयोजन के संयोजक शहीद भगत सिंह युवा संस्थान द्वारा सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम में पूजा शर्मा, प्रधान कुमार शर्मा, आशीष स्वर्णकार, सूरज कुमार मेवाड़ा, संजय चौधरी सहित अनेक युवा उपस्थित रहे।
