शाहपुरा माधव बस्ती व दयानंद बस्ती का संयुक्त हिंदू सम्मेलन 1 फरवरी को महलों की चौक में आयोजित होगा
शाहपुरा@(किशन वैष्णव)उपखंड मुख्यालय पर 1 फरवरी को आयोजित होने वाले विशाल हिंदू सम्मेलन को लेकर तैयारी जोरों से की जा रही है।सम्मेलन कमेटी के सदस्य प्रियवत वैष्णव ने बताया कि शाहपुरा नगर की माधव बस्ती व दयानंद बस्ती का संयुक्त हिंदू सम्मेलन 1 फरवरी को महलों की चौक में आयोजित किया जाएगा। ।हिंदू सम्मेलन को लेकर माधव बस्ती दयानंद बस्ती व बस्ती के अंतर्गत आने वाले मेवदा,अरनिया घोडा, माताजी का खेड़ा गांव में बैठकों का आयोजन किया गया। इन बैठकों में बस्ती व ग्रामीणो से हिंदू सम्मेलन की एकजुट और सम्मेलन की सफलता के लिए तन मन धन से सहयोग करने की अपील की गई। बैठक में कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देते हुए कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई। आयोजन के अंतर्गत रविवार को बिजासन माता मंदिर तहनाल गेट से नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए महलों के चौक कलश यात्रा पहुंचेगी। सम्मेलन में संत प्रमोद दास महाराज का सानिध्य व आशीर्वचन होगा। धर्म सभा के बाद भोजन प्रसादी का वितरण रहेगा|