मरू महोत्सव में शाहपुरा बियर्ड क्लब का जलवा, एडवोकेट पारीक ने दाढ़ी मूंछों से जीता सबका दिल
शाहपुरा। जैसलमेर के धमाकेदार मरू महोत्सव 2026 में शाहपुरा बियर्ड क्लब ने फिर एक बार अपनी दाढ़ी-मूंछ की परंपरा से कमाल कर दिया! 30 जनवरी से 1 फरवरी तक चले इस राजस्थानी कला-संस्कृति के महाकुंभ में क्लब के मशहूर लोक कलाकार और कला प्रेमी एडवोकेट दीपक पारीक ने मरूश्री व मूंछ प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर दंग कर दिया। उनकी लंबी, घनी दाढ़ी मूंछों ने जजों ही नहीं, पूरे स्टेज को तालियों की बौछार से भर दिया!क्लब के संस्थापक व 'मिस्टर बियर्ड मेन' डॉ. इशाक खान ने गर्व से बताया, "रूबेले एडवोकेट दीपक पारीक ने शाहपुरा का परचम लहराया। मरू महोत्सव तो राजस्थान की शान है, जहां मरूश्री-मिस मूमल जैसी प्रतियोगिताएं लोक परंपराओं को जीवंत करती हैं। हमारा क्लब इस धरोहर को संभालते हुए हर बार धमाल मचाता है।"पहले भी डॉ. इशाक खान ने तीन बार, धीरज पारीक व प्रवीण सुखवाल ने एक-एक बार कमाल दिखाया। इस बार दीपक पारीक ने परंपरा को नई ऊंचाई दी। शाहपुरा कलाओं की नगरी है, जो दाढ़ी-मूंछ से लेकर रंगकर्म व साहित्य तक हर क्षेत्र में डंका बजा रही!