वृक्षारोपण कार्यक्रम के लिए हुई बैठक

Update: 2024-07-29 12:49 GMT

बनेड़ा ( केके भण्डारी ) मुख्यमंत्री द्वारा 7 अगस्त को पूरे राजस्थान में मनाये जा रहे हरियालो राजस्थान कार्यक्रम के लिए उपखंड अधिकारी श्रीकांत व्यास ने सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। बनेड़ा ब्लॉक में 60000 पौधे लगाने का लक्ष्य दिया एवं सब कर्मचारियों को अपने जन्म दिवस पर वृक्षारोपण करने का अनुरोध किया, हाल ही में उपखंड अधिकारी द्वारा अपने जन्म दिवस पर वृक्षारोपण किया गया।

साथ ही बैठक में उपखंड अधिकारी द्वारा जनता द्वारा जनसुनवाई में विधायक महोदय को दिए गए ज्ञापनों पर विभाग वाइज समीक्षा की गई।

बैठक में तहसीलदार चोखाराम, अतिरिक्त विकास अधिकारी गणेश नारायण शर्मा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुरेश चंद्र पारीक सार्वजनिक निर्माण विभाग से मोहम्मद शहजाद सहायक अभियंता, विद्युत विभाग से सहायक अभियंता रंजीत कुमार, चिकित्सा विभाग से ईश्वर सिंह तंवर सांख्यिकी विभाग से अमृतलाल खटीक, जलदाय विभाग से राहुल सबल, कृषि विभाग से डालू लाल माली, राजीविका मिशन से ज्ञानवती दमानी आदि उपस्थित थे ।

Similar News