निशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं रक्तदान शिविर सम्पन्न

Update: 2024-08-04 14:48 GMT

बनेड़ा ( केके भण्डारी ) पूर्व सांसद हेमेंद्र सिंह के छोटे भाई पूर्व विधायक-प्रधान मेजर पराक्रम सिंह की द्वितीय पुण्यतिथि पर रविवार को निशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं रक्तदान शिविर का आयोजन बनेड़ा कस्बे में किया गया। शिविर में अनेकों लोगों ने चिकित्सा परामर्श का लाभ उठाया वही 51 यूनिट ब्लड रक्तदान के तहत एकत्रित हुआ।

पूर्व राजपरिवार के गोपाल चरण सिसोदिया, घनश्याम सिंह सिसोदिया, प्रद्युम्न सिंह सिसोदिया ने बताया कि यह आयोजन भीलवाड़ा ब्लड बैंक, इंडस जयपुर हॉस्पिटल तथा सेहत साथी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में कस्बे में स्थित सामुदायिक भवन में किया गया। वरिष्ठ प्रयोगशाला सहायक ईश्वर सिंह तँवर का इस आयोजन में सराहनीय योगदान रहा। बनेड़ा पुस्तकालय के 10 विद्यार्थियों ने भी रक्तदान कर अपना योगदान किया जिसमें छात्रा सुमन शर्मा ने पहली बार रक्तदान किया।

शिविर में जनरल फिजिशियन, अस्थि एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ,नेत्र रोग विशेषज्ञ, फिजियो थेरेपी विशेषज्ञ से संबंधित निशुल्क चिकित्सा परामर्श अनुभवी डॉक्टरों की टीम द्वारा दिया गया। शिविर में ब्लड शुगर, बीपी, ईसीजी आदि जांचें भी निशुल्क की गई। इस दौरान कस्बे वासियों के साथ ही प्रमुख जनप्रतिनिधि, राजनेता, सामाजिक कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहें।

Similar News