जलग्रहण क्षेत्र के लाभार्थी प्रबन्धन प्रशिक्षण के लिए राजसंमद रवाना

Update: 2024-08-06 14:35 GMT

बनेड़ा (हेमराज तेली) जलग्रहण विकास एवं भू-सरक्षण विभाग पंचायत समिति बनेड़ा द्वारा मंगलवार को कार्यालय सहायक अभियंता जलग्रहण पंचायत समिति बनेडा के जलग्रहण क्षेत्र के 20 लाभार्थी को जलग्रहण प्रबन्धन प्रशिक्षण केन्द्र पीपलांत्री राजसंमद में प्रशिक्षण के लिए रवाना किया गया। प्रशिक्षण आज से 8 अगस्त तक दिया जाएगा।

प्रशिक्षण का उद्देश्य प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना 2.0 के अन्तर्गत जलग्रहण क्षेत्रों में विकास कार्यों एवं जलग्रहण विभाग की गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। प्रशिक्षण में जाने वाले प्रशिक्षणार्थीयों को रवाना के दौरान विकास अधिकारी धर्मपाल परसोया द्वारा पिपलांत्री संरपच श्यामसुन्दर पालिवाल द्वारा उस गांव में एक बेटी के जन्मदिन पर 111 व किसी की मृत्यु होने पर 11 पौधे लगाये जाते है के बारे मे बताया और जलग्रहण विभाग की गतिविधियों से कुछ सिखकर आने के लिए निर्देश दिये है कि पिपलांत्री जैसा वातावरण अपने-अपने गांव में विकसित करवा सकें।

इस दौरान विकास अधिकारी एवं अतिरिक्त विकास अधिकारी गणेश नारायण शर्मा, जलग्रहण विभाग, कनिष्ट अभियन्ता सरोज सैनी, कनिष्ठ सहायक ओमप्रकाश रेगर एवं डब्ल्यु.डी.टी इंजिनियर गोविन्द खोईवाल आदि अधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा प्रशिक्षनार्थी को पिपलांत्री प्रशिक्षण में जाने हेतु दिशा-निर्देश देकर रवाना किया गया।

Similar News