हाफ मैराथन दौड़ प्रतियोगिता व महिला तिरंगा रैली का आयोजन
बनेड़ा (हेमराज तेली) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अक्षय स्मारक स्कूल बनेड़ा से पंचायत समिति बनेड़ा तक हाफ मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें वनपाल सुरेश माली, सहायक कृषि अधिकारी डालू लाल माली, ग्राम विकास अधिकारी सुभाष गोस्वामी एवं ग्रामवासियों ने भाग लिया।
महिला तिरंगा रैली को विकास अधिकारी धर्मपाल परसोया, तहसीलदार चोखाराम व नायब तहसीलदार सत्यनारायण बिडला ने दोपहर 1 बजे हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जिसका नेतृत्व सीडीपीओ मिनाक्षी यादव, महिला पर्यवेक्षक जमना आर्य व निर्मला खटीक एवं राजीविका बीपीएम सोनी मेहरा के द्वारा किया गया। महिला तिरंगा रैली तिरंगे के आन-बान-शान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अक्षय स्मारक स्कूल बनेड़ा,नजर बाग,तेली मौहल्ला,नाथ कुई,चौकी बावडी,पुराना बस स्टेण्ड बनेड़ा,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अक्षय स्मारक स्कूल बनेड़ा तक निकाली गई।
बुधवार को 10 बजे वाहन रैली का आयोजन समस्त ब्लॉक अधिकारियों व विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा नया बस स्टैण्ड,मैन बाजार,अजमेरी गेट,बैरवा मौहल्ला,माली मौहल्ला,झालरा महोदव,पंचायत समिति तक किया जायेगा साथ ही सायं 5 बजे भूत पूर्व सैनिको के सम्मान में साईकिल तिरंगा रैली का आयोजन विकास अधिकारी बनेड़ा व ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी बनेड़ा की सहभागिता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अक्षय स्मारक स्कूल बनेड़ा, नजर बाग,तेली मौहल्ला,नाथ कुई,चौकी बावडी,चारभुजा मंदिर खारिया कुंड,खेरादि मौहल्ला,पुराना बस स्टेण्ड पंचायत समिति बनेड़ा तक किया जायेगा।