आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन

Update: 2024-08-13 12:18 GMT

बनेड़ा (हेमराज तेली) राजकीय महाविद्यालय बनेड़ा में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में भारत की आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में समस्त छात्रों को अपने घर पर तिरंगा झंडा फहराने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त स्टाफ एवं अध्ययनरत समस्त छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय की ओर से तिरंगे झंडे का वितरण किया गया तथा सभी को अपने घर के उच्चतम भाग पर तिरंगा फहराने हेतु प्रोत्साहित किया गया।

कार्यक्रम के अध्यक्ष महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रो. के. एल. मीणा ने बताया कि झंडे के साथ हमारा सदैव औपचारिक एवं संस्थागत रूप से संबंध रहा है झंडे को सामूहिक रूप से घर पर लाना न केवल तिरंगे के साथ हमारे व्यक्तिगत संबंध को दर्शाता है अपितु यह राष्ट्र निर्माण में हमारी प्रतिबद्धता का भी प्रतीक है। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सिद्धार्थ कुमार देसाई ने बताया कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों के मन में देशभक्ति की भावना जागृत करने एवं भारत के राष्ट्रीय झंडे के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। कार्यक्रम में संकाय सदस्य सुबोध कुमार शर्मा, ज्योति रानी रिठोदिया, राजकुमार मीणा तथा अन्य समस्त स्टाफ गण उपस्थित रहें।

Similar News