हथकड़ शराब के साथ एक गिरफ्तार

By :  vijay
Update: 2024-10-29 13:28 GMT
हथकड़ शराब के साथ एक गिरफ्तार
  • whatsapp icon

शक्करगढ़

पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र यादव शाहपुरा व राजेश आर्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाहपुरा के निर्देशानुसार एवं नरेन्द्र कुमार पारीक वृताधिकारी जहाजपुर के सुपरविजन मे शक्करगढ़ पुलिस ने अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 2 लीटर शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया शक्करगढ़ थानाधिकारी हेमराज मीणा ने बताया कि बाग की झुपडिया में नन्दलाल मीणा पुत्र भोजा मीणा उम्र 75 साल से अवैध देशी हथकढ शराब 02 लीटर को जब्त किया गया एवं उक्त व्यक्ति को मौके से गिरफतार किया जाकर आबकारी अधि० में दर्ज किया गया अवैध शराब पर आगे भी कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।

Similar News