आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ आईसीडीएस विभाग की विभिन्न योजनाओं पर कार्यशाला सम्पन्न
भीलवाड़ा -पेसवानी। बाल व महिला चेतना समिति तथा डायरेक्ट एक्शन फॉर वुमन नाऊ के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को टिक्कीवाल स्कूल मालीखेड़ा में आईसीडीएस विभाग की विभिन्न योजनाओं पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। समिति की अध्यक्ष तारा अहलूवालिया ने बताया कि कार्यशाला में तीन सेक्टर की 52 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने तथा भीलवाड़ा सीडीपीओ कल्पना व सुपरवाइजर स्नेहलता ने भाग लिया।
कार्यशाला में आंगनबाड़ी सुपरवाइजर स्नेहलता ने आईसीडीएस विभाग द्वारा बच्चों के पोषण एवं स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार लाने, बच्चों के समुचित मनोवैज्ञानिक, शारीरिक एवं सामाजिक विकास के लिए आधार तैयार करने, बाल मृत्यु दर, कुपोषण एवं शिशु मृत्यु दर में गिरावट लाने के लिए किए जा रहे कार्य के बारे में विस्तार से बताया।
संस्था अध्यक्ष तारा अहलूवालिया ने बच्चों व महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं व सावधानियों के बारे में विस्तार से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को जानकारी दी।
सीडीपीओ कल्पना ने संस्था के इस प्रयास की सराहना करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि सभी कार्यकर्ता कार्यशाला में सिखाई गई बातों को अपने कार्य में उतारकर और भी बेहतर कार्य अपने क्षेत्र में कर सकती है। कार्यशाला के दौरान संस्था के कार्यकर्ता श्याम, गरिमा, भावना, परमेश देव व वॉलंटियर विशाल उपस्थित रहे।