श्याम सांवरे कोठाज में मेरा दिल खो गया, मिलोगे तो बतायेंगे सांवरे ---
पारोली (बबलू पाराशर )कोठाज श्याम के चार दिवसीय छप्पन भोग महोत्सव के अंतिम दिन भक्ति, भाव और समर्पण की सरिता बही। कोठाज चारभुजानाथ के जयघोषों से देर रात तक मंदिर परिसर और आसपास का क्षेत्र गुंजायमान रहा।
चारभुजा क्लब के तत्वावधान में आयोजित भजन संध्या गणपति वंदना से शुरू हुई, जो भोर होने तक चलती रही।
मुख्य अतिथि विधायक गोपीचंद मीणा थे।
आयोजक मंडल ने इस मौके पर विधायक गोपीचंद मीणा और सरपंच गोपाल सिंह कानावत सहित मौजूद अतिथियों का सम्मान किया।
सरपंच गोपाल सिंह ने इस मौके पर कहा कि 14 वर्षों में जो काम नहीं हुआ वह काम एक साल में विधायक मीणा ने करवाया है ।
सरपंच कानावत ने इस मौके पर कोठाज श्याम के यहां विधायक मीणा की और से करवाए गए कार्य की उपलब्धियां गिनाई।
वही विधायक मीणा ने कहा की धार्मिक आयोजनों से आपसी मेल मिलाप बढ़ता है तथा धर्म की भावना को मजबूती मिलती है। मीणा ने कहा कि
कोठाज श्याम के विकास कार्य में कहीं कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
विधायक मीणा ने श्याम दरबार में दंडवत धोक लगाई।
तथा क्षेत्र में खुशहाली की कामना की।
गायक कलाकार धर्मेंद्र गावड़ी ने
श्याम सांवरे कोठाज में मेरा दिल खो गया, मिलोगे तो बतायेंगे सांवरे ----
और युवराज वैष्णव ने
म्हारा कोठाज वाला श्याम थारी दो पल पलका खोल, मासु हंसकर मुखड़े बोल सहित एक से बढ़कर एक शानदार भजनों की प्रस्तुतियां दीं।
भक्ति संध्या में भजनों पर लोग झूम उठे।
नृत्यांगना पूजा ने भजनों पर शानदार नृत्य कला प्रस्तुति की।
आयोजन में कोठाज सहित कांटी, पारोली, रोपा, गोलबड़ी, बेडूदा, दांतड़ा देवतलाई, देवखेड़ा, घेवरिया व दूरदराज से भक्तों ने पहुंच श्याम दरबार में आयोजित भजन संध्या में हाजिरी लगाई।
भजन संध्या भोर होने तक चली।
महोत्सव का समापन चारभुजानाथ के गगनभेदी जयकारों के साथ हुआ।
कार्यक्रम के अंत में कलाकारों का सम्मान भी किया गया।