विमुक्त घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु सहायता शिविर में हाथों हाथ शुरू हुई कई माह से बंद पेंशन
शक्करगढ़ घुमन्तु समुदाय (विमुक्त, घुमन्तु एवं अद्धघुमन्तु) के आवश्यक दस्तावेज वोटर आईडी, आधार कार्ड, जनाधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, जाति पहचान प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड आदि बनाने एवं अन्य सुविधायें उपलब्ध कराने के बुधवार को ग्राम पंचायत बाकरा में विमुक्त घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु सहायता शिविर का आयोजन किया गया ग्राम विकास अधिकारी महेंद्र कुमार मीना ने बताया कि शिविर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं जिला प्रशासन के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजना यथा पालनहार, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, आदि योजनाओं में पात्रता होने पर नियमानुसार जोड़ने के कार्य के साथ बंद पेंशनरों की पेंशन चालू एवं वार्षिक सत्यापन किया गया जिसमे 85 वर्षीय कल्ली देवी मीना की अंगुली नहीं आने के कारण पेंशन बंद थी जिसको आई वेरिफिकेशन से सत्यापन किया गया इस दौरान सहायक विकास अधिकारी रामनारायण मीना , वरिष्ठ सहायक भेरूलाल भाट, सरपंच निशा वीरेंद्र मीना , उप सरपंच सत्यनारायण शर्मा , वाइस प्रिंसिपल धर्मचंद मीना ,कनिष्ठ लिपिक कांता मीना , उपस्थित रहे