एसएमसी एसडीएमसी सदस्यो का दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण संपन्न

Update: 2024-12-07 11:38 GMT

शक्करगढ़ (सांवरिया सालवी)। राउमावि शक्करगढ़ में एसएमसी एसडीएमसी का दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ प्रशिक्षण 6 दिसंबर से 7 तक हुआ पीईईओ मोतीलाल मीना ने कहा कि सामुदायिक सहभागिता के तहत शिक्षक के सतत मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग मिले तो बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। बालक बड़ा हो कर समाज में अच्छा नागरिक बनता है। इसलिए समय-समय पर राज्य सरकार सामुदायिक सहभागिता के लिए ऐसे प्रशिक्षणों का आयोजन करती हैं। ताकि विद्यार्थी विद्यालय और समुदाय के बीच में संवाद बना रहे एसएमसी एसडीएमसी सदस्यो की महती भूमिका होती हे तथा आप विद्यालय के सहभागी होते हे विधालय विकास में आपका योगदान महत्वपूर्ण होता हैै।

एसडीएमसी सचिव सुरेश शर्मा ने शैक्षिक नामांकन ठहराव विद्यालय विकास व आय व्यय और खर्च, शैक्षिक गतिविधियों की समीक्षा में सदस्यों की भूमिका के बारे में जानकारी दी। साथ ही सदस्यों से एकता सहभागिता सहयोग संबंधित गतिविधियां करवायी आरपी भंवर लाल मीना ,संजीव शर्मा ने प्रशिक्षण व्यवस्था में सहयोग दिया इस दौरान भगवती मीना ,एसएमसी अध्यक्ष लखमा राम मीना ,बाली देवी , मनभर देवी सहित सदस्य मौजूद रहे।

Similar News