झरना महादेव में ईंट भट्ठा मालिकों के साथ बैठक का आयोजन
मोड़ का निम्बाहेड़ा मोड़ का निम्बाहेड़ा क्षेत्र के झरना महादेव मे सेंटर फॉर लेबर रिसर्च एंड एक्शन (CLRA) के द्वारा संचालित केंद्रों के ईंट भट्ठा मालिकों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।इस बैठक में बाल पोषण परियोजना के तहत भट्ठों पर संचालित बालवाड़ी केंद्रों पर दी जा रही सेवाओं के बारे में जानकारी दी गई।
बैठक में जिला समन्वयक पूजा मेघवंशी ने बताया कि प्रवासी श्रमिकों के बच्चों को शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण जैसी सुविधाएं मिलना बेहद जरूरी है। उन्होंने भट्ठा मालिकों से अपील की कि वे इस परियोजना के संचालन में सहयोग करें। ईट भट्ठे पर बच्चों के साथ साथ मजदूरों को जागरूकता के कार्यक्रम भी किए जाते हे। भट्ठा मालिकों ने परियोजना में सक्रिय योगदान देने और बच्चों के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने की सहमति व्यक्त की। ईट भट्ठे पर आ रही चुनौतियों के बारे में भी चर्चा की गई । केंद्रों के होने से कहीं न कहीं मजदूरों के साथ साथ भट्ठे पर कार्य व्यवस्था भी अच्छी होगी और मजदूरों का विश्वाश भी बनेगा । आशा वर्मा प्रोजेक्ट समन्वयक द्वारा ईट भट्टा मालिकों के साथ केंद्र हैंड ओवर पर बात की ओर किस किस तरीके से भट्ठे पर कार्य व्यवस्था अच्छे से हो सकती हे उसके उपाय भी बताए , आशा वर्मा ने बताया कि CLRA के द्वारा संचालित केंद्र ईट भट्टो पर एक बेहतरीन व्यवस्था हे जहां जन्म से 5 साल के बच्चो के लिए आंगनबाड़ी जैसी व्यवस्था ओर 6 से 14 के लिए शिक्षा केंद्र की व्यवस्था हे जो कि सभी ईट भट्टो पर यह व्यवस्था हो तो बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य , पोषण की आवश्यकता को पूरा किया जा सकता हे । बैठक उपस्थित भट्टा मालिको ने अपने सुझाव व विचार भी साझा किए ओर आगामी रणनीति पर भी बात की ।
परियोजना के इस दौरान मजदूरों में बहुत परिवर्तन देखने को मिले जिसमें पोषण वाटिका लगाना, बच्चो को साफ सफाई से रखना, स्वयं के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देना, सरकारी हॉस्पिटल में इलाज करवाना शुरू करना , संस्था गत प्रसव का होना , स्वास्थ बचत को समझना , स्कूल में बच्चों का एडमिशन होना , आंगनबाड़ी पंजीयन शुरू होना , हेल्थ डिपार्टमेंट का भट्ठे पर पहुंचना आदि।
इस कार्यशाला में भट्ठा मालिकों का भी यह मानना हे कि कही न कही मजदूरों का विश्वाश जरूर बनेगा और जो पैसे लेकर ठेकेदार भाग जाते हे उनका भी कुछ समाधान होगा । क्योंकि हर कोई चाहता हे कि उसका परिवार सुरक्षित ओर स्वस्थ रहे , शुरुआत मजदूरों की बेसिक सुविधाएं उपलब्ध होना जरूरी हे जिसमें पीने का साफ पानी , शौचालय, स्नान घर का होना , बच्चो के लिए बालवाड़ी व शिक्षा केंद्र की व्यवस्था होना । लोगों के खाते हो ओर कुछ पैसा उनका खर्ची के अलावा खाते में भी डाला जाय, महिला खर्ची को प्राथमिकता मिले ताकि नशा सम्बंधित समस्या दूर हो सके ।
ईट भट्टा मालिकों का भी मानना हे कि मजदूर बिना एडवांस आए और उनको हम पूरा पेमेंट करे लेकिन ऐसा हो नहीं पाता लेकिन कोशिश कर सकते हे जो भी तैयार हो उनको मासिक भुगतान पर रखे और अकाउंट में पैसा दे तो ठेकेदार का कमिशन न जाकर सीधा मजदूर का फायदा होगा , मजदूर खुश ओर स्वस्थ होगा तो काम भी अच्छा करेगा । ईट भट्टा मालिक चाहते हे कि हमारे मजदूर भी अच्छे से काम करेंगे तो हमारा भी उसमें मुनाफा होगा । क्योंकि मजदूर और मालिक दोनों एक दूसरे से जुड़े हे दोनों की एक दूसरे को जरूरत हे ।जिसके लिए इसमें सरकारी विभाग ईट भट्टा मालिक व संस्था के सामूहिक प्रयास जरूरी हे ।
आज की कार्यशाला में भट्ठा मालिकों ने भाग लिया: मंगनी राम (प्रभु ब्रिक्स), हमिद खान (जुगनू ब्रिक्स) ,संजय शर्मा (जय श्री ब्रिक्स) ,कृष्ण गोपाल (गायत्री ब्रिक्स) , चेतक ब्रिक्स से बाबू खान पठान ,शेर मोहम्मद, बरकत हुसैन,मुन्ना मस्ताना , यादातार ब्रिक्स से रियाज़ मोहम्मद , ग़रीब नवाज़ ब्रिक्स से मिंटू खान पठान, आज़ाद ब्रिक्स से मुकेश कुमार ,सत्यनारायण शर्मा , नवल किशोर गुर्जर (शक्ति ब्रिक्स) ,लक्ष्मण कुमावत ( विनायक ब्रिक्स) ,सालासर ब्रिक्स से कमलेश राव , ब्रिक्स से मुकेश कुमार, ज्योति ब्रिक्स से नमी चंद , CLRA से महावीर प्रसाद, प्रेमी गुर्जर, और बालवाड़ी कार्यकर्ता ( प्रियंका, संजू, प्रतिभा, डिम्पल, निर्मला, कृष्णा, हसीना, गायत्री)भी उपस्थित थे। बैठक में बच्चों के समग्र विकास के लिए शिक्षा और पोषण को प्राथमिकता देने पर जोर दिया गया।