बनेड़ा हिंदू सम्मेलन 31 अगस्त को, संघ प्रचारक राजाराम सम्बोधित करेगें
बनेड़ा। विश्व हिंदू परिषद के 60 वर्ष पुर्ण होने के उपलक्ष्य में पूरे प्रखण्ड का हिंदू सम्मेलन 31 अगस्त शनिवार को बनेड़ा में आयोजित होगा। इस हिंदू सम्मेलन को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक और विश्व हिंदू परिषद राजस्थान के क्षेत्रिय संगठन मंत्री राजाराम मुख्य वक्ता के नाते सम्बोधित करेगें।
बनेड़ा प्रखंड अध्यक्ष रामनिवास सुथार ने बताया की विश्व हिंदू परिषद के षष्ठीपूर्ति वर्ष पर आयोजित इस कार्यक्रम में सभी गांवों के कार्यकर्ता भाग लेंगे और सभी समाज के प्रमुख लोगों द्वारा अपने अपने समाज की और से मंहत मोहनशरण शास्त्री निंबार्क आश्रम और संघ प्रचारक राजाराम का अभिनंदन किया जाएगा। विश्व हिंदू परिषद् के जिला संपर्क प्रमुख कैलाश देराश्री ने बताया की गांव गांव कार्यक्रम को लेकर संपर्क आभियान जिला उपाध्यक्ष शंभुलाल देराश्री के सान्निध्य में प्रखंड मंत्री गणपत लाल सुथार और सह प्रखण्ड मंत्री मोहन सिंह राठौड़ द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आयोजन बनेड़ा के पुराना बस स्टेंड स्थित सामुदायिक भवन में किया जाएगा।