ईटमारिया ग्राम पंचायत में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास
By : राजकुमार माली
Update: 2024-12-08 16:27 GMT
शाहपुरा(हलचल)ईटमारिया पंचायत क्षेत्र में लगभग 4 करोड रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास विधायक लालाराम बैरवा ने एक समारोह में किए।
आज ग्राम पंचायत ईटमारिया सरंपच राधा राजू गाडरी ने बताया कि विधायक बैरवा ने ग्राम पंचायत ईटमारिया में उपस्वास्थ्य केन्द्र ईटमारिया के नवीन भवन का शिलान्यास और. ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड नवीन भवन ,नवनिर्मित सामुदायिक भवन बंजारों का खेडा,माडा योजना से सामुदायिक भवन तस्वारिया खुर्द, ईटमारिया से उम्मेदनगर डामरीकरण सडक का लोकार्पण किया। इस मौके पर कई सरपंच और जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे