बनेड़ा में आजादी का पर्व हर्षो उल्लास पूर्वक मनाया, 51 प्रतिभागियों का किया सम्मान

Update: 2024-08-16 13:42 GMT

बनेड़ा (हेमराज तेली) कस्बे के नया बस स्टैंड पर स्थित अक्षय स्मारक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर स्वतंत्रता दिवस हर्षो उल्लास पर्व मनाया गया। जिसमें झंडा रोहण उपखंड अधिकारी श्रीकांत व्यास ने किया व मार्च पास्ट की सलामी ली गई। इस दौरान कस्बे की निजी एवं सरकारी स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक सामूहिक नृत्य, नाटक, गीत एवं सांस्कृतिक प्रोग्राम आयोजित किए गए। उपखंड अधिकारी श्री कांत व्यास ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुवे कहां की बच्चों के लिए जो सरकार द्वारा नि:शुल्क चलाई जा रही कहीं विभिन्न योजनाओं को विस्तृत विवरण के अनुसार अलग-अलग योजनाओं के बारे में बताया ओर सभी योजनाओं का सभी को अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए।

आजादी के 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दैनिक नवज्योति के पत्रकार हेमराज तेली सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल करने पर अधिकारियों,कर्मचारियों,छात्र-छात्रओं सहित 51 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर तहसीलदार चोखाराम चौधरी, विकास अधिकारी धर्मपाल परसोया, थाना प्रभारी हीरालाल वर्मा, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुरेश चंद्र पारीक, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बनवारी लाल यादव, बाल विकास परियोजना अधिकारी मिनाक्षी यादव, ब्लॉक आयुर्वेदिक डॉक्टर सरफराज खान, बनेड़ा सरपंच संपत माली, उपसरपंच देबीलाल माली विद्युत निगम लिमिटेड के रणजीत खटीक, जलदाय विभाग के सहायक अभियंता, अक्षय स्मारक की प्रधानाध्यापिका मधुबाला शर्मा, जिला परिषद के पूर्व सदस्य प्रभु लाल खोईवाल, विरिष्ठ अध्यापक अमरचंद तेली, पटवारी दुर्गेश कुमार तेली समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण तथा कर्मचारीगण, उदय लाल तगाया सहित पत्रकार आदि गण मान्य नागरिक उपस्थित थें।

इसी प्रकार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राक्षी में हर्षोल्लास से मनाया गया। समाजसेवी हरिलाल गुर्जर द्वारा विधालय में एक बोरिंग ट्यूबवेल की घोषणा की गई। ओर हर वर्ष की भांति इस बार भी ऐसे भामाशाहों का भरपूर सहयोग रहा। वहीं हीरालाल ने बोरिंग मोटर की घोषणा की लम्बे समय से पानी की समस्या को अपने जिम्मे लेने पर, बोरिंग की घोषणा के बाद उनका समस्त विद्यालय की ओर से साफा बंधवा कर आभार प्रकट किया गया। इस अवसर पर समस्त ग्रामीण व भामाशाह मौजूद रहें।

इसी प्रकार सरदार नगर विधालय में 78 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया गया। जिसमें पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि सत्यनारायण तेली द्वारा विधालय के छात्र-छात्राओं का हौसला बढ़ाने के लिए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सरदार नगर में अब सत्र 2024-25 में कक्षा 12वीं में 90 प्रतिशत यहां उससे ज्यादा प्रतिशत लानें वाले छात्र-छात्राओं को 51000 हजार रुपए का पारितोषिक राशि देने की सत्यनारायण तेली द्वारा घोषणा की गई।

इसी प्रकार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मेंघरास में भी 78वां स्वाधीनता दिवस समारोह बड़े उत्साह एवं हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।

Similar News